बरेली: बिजली विभाग के जेई को ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर रिश्वत लेते एंटी क्रप्सन टीन ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

बिजली विभाग के जेई को ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर रिश्वत लेते एंटी क्रप्सन टीन ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : बहेड़ी कस्बे के एक चौराहे पर ज्यादा पावर का ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में रिश्वत लेते कस्बा जेई को गत दिवस को एंटी क्रप्सन टीम ने रंगो हाथों पकड़ लिया ।उसके पास से रिश्वत के पॉच हजार रूपये सहित कुल पैंसठ हजार रूपये बरामद किये है। उसे थाने लाकर मुकदम्मा दर्ज करा दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक जाफरी चौराहे के आस पास बिजली फाल्ट लगातार होने व वोल्टेज कम आने की परेशानियां बनी रहती हैं ।जिसके लिए चौराहे पर कम पावर का ट्रांसफार्मर लगा होना बताया जाता है। इसी चौराहे के पास एक लकड़ी टाल स्वामी के बेटे की टॉल है। जब लकड़ी टॉल स्वामी के बेटे ने कस्बा के जेई राजेश कुमार से चौराहे पर पावर का ट्रांसफार्मर लगाने को कहा । तो जिसके एवज में जेई ने मोटी रकम देने की बात कही
और कहा कि बिना मोटी ऱकम के पावर का ट्रांसफार्मर लगाना मुमकिन नहीं हैं । वहीं हारकर टॉल स्वामी जकी ने बरेली एंटी क्रप्सन टीम से जेई की मोटी रकम मॉगने की शिकायत की ।जिस पर टीम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर जाल बिछाकर जेई को पकड़ने की योजना बना ली गई। तय प्लान के मुताविक बुधवार शाम को तीन बजे लगभग शिकायतकर्ता जकी पॉच हजार रूपये लेकर जेई को देने पंजाबी कालौनी स्थित उनके कार्यालय पहुंच गया ।जहॉ उसने जेई से बात करने के बाद रिश्वत के पॉच हजार रूपये दे दिये। जेई के रूपये पकड़ते ही वहॉ जाल बिछाये बैठी एंटी क्रप्सन टीम ने छापामार जेई को रंगे हाथों पकड़ लिया । जबकि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने साजिशन फंसाने का आरोप लगाया है। कहा कि वह अनियमित काम कराना चाहता था । जेई के नहीं मानने पर उन्हें साजिशन फंसा दिया गया है। वहीं एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि मैं ऑफिस में मौजूद नहीं था पता चला है कि जेई को पकड़कर एंटी क्रप्सन टीम बाले थाने ले गये हैं। पूरे मामले की जानकारी कर रहा हूं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: तमिलनाडु पुलिस ने साइबर ठग की तलाश में सी बी गंज में डाला डेरा

Thu Jan 12 , 2023
तमिलनाडु पुलिस ने साइबर ठग की तलाश में सी बी गंज में डाला डेरा बरेली : साइबर ठगी के मामले में दबिश देने आई तमिलनाडु पुलिस ने दो दिन से सीबीगंज में डेरा डाल लिया है ।जवकि आरोपी फरार हो गया।साइबर ठगी के मामले में पहले चर्चित फतेहगंज पशिमी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement