असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति को किया खंडित

रुड़की उत्तराखंड

रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र के मेहवड़ कला गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया गया, जिसके बाद मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग मौके पर आ धमके। साथ ही भीम आर्मी कार्यकर्ता भी सूचना पाकर मौके पर जुटने लगे। गुस्साए लोगों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वहीं भीड़ को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया ताकि कोई घटना घटित ना हो सके। इससे पूर्व भी बाबा साहेब की मूर्ति को खंडित किया जा चुका है।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार की देर रात्रि बाबा साहेब की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि बाबा साहेब की मूर्ति को खंडित कर क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा करने और दलित समाज की आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करें। ऐसा न करने पर दलित समाज चुप नही बैठेगा और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होने तक आन्दोलनरत रहेगा। साथ ही ग्रामीणों ने चिंता भी जाहिर की कि यदि पहले ही ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती, तो आज शायद यह घटना ना होती। उन्होंने कहा कि आज कानूनी व्यवस्था लचिली होने के कारण ऐसे असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है। यही कारण है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती और ना ही वह गिरफ्तार होते। इसलिए जब मर्जी चाहे तब माहौल बिगाड़ने में कामयाब हो जाते हैं। इस संबंध में एएसडीएम पूरणसिंघ राणा कहा कि जिन लोगो द्वारा यह कृत्य किया गया है उनको बक्सा नही जाएगा और फिलहाल माहौल खराब ने हो उसको लेकर नई मूर्ति स्थापित की जा रही है और यहां पर लाइट ओर सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया जाएगा जिससे कि कोई ऐसा माहौल बिगाड़ने वाला काम दुबारा से न कर सके वही सीओ रुड़की ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: दुखद, कोरोना संक्रमण का खतरा गहरा रहा है प्रदेश पर, उपचार के दौरान एक और कोरोना संक्रमित की मौत हरिद्वार जिले के व्यक्ति की।

Sat Apr 17 , 2021
उत्तराखंड: दुखद,कोरोना संक्रमण का खतरा गहरा रहा है प्रदेश पर,उपचार के दौरान एक और कोरोना संक्रमित की मौत हरिद्वार जिले के व्यक्ति की।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार। धनौरा गांव निवासी व्यक्ति की एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सप्ताह भर पूर्व उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई […]

You May Like

advertisement