जिले में 10 सितम्बर शुक्रवार को 82 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज : अनुपमा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र 9 सितंबर :- उपजिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक को कोरोना की वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में 10 सितंबर को 82 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने वीरवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन शेड्यूल जारी कर लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल में कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी तथा इसके साथ ही सीएचसी मथाना में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसके साथ-साथ पिहोवा सीएचसी, बटहेडी सरकारी स्कूल, थाना सरकारी स्कूल, सारसा सरकारी स्कूल, बाउली साहिब गुरुद्वारा पिहोवा, सैयना सैंयदा पीएचसी, दिवाना सरकारी स्कूल, छोटा सैयना सरकारी स्कूल, दुनिया माजरा सरकारी स्कूल, लोटनी सरकारी स्कूल, शेरगढ सरकारी स्कूल, गढी लांगरी, स्योंसर सरकारी स्कूल, मथाना सीएचसी, दौलतपुर सरकारी स्कूल, वजीदपुर सरकारी स्कूल,शादीपुर सरकारी स्कूल, अमीन पीएचसी,खेडी रामनगर सब सैंटर, तिगरी खालसा सरकारी स्कूल, खानपुर कोलिया पीएचसी, उंटशाल जीपीएस, कनीपला डेरा एडब्लयूसी, धीरपुर जीपीएस, बहादुरपुरा, ज्योतिसर सब सैंटर, लौहार माजरा सब सैंटर, खानपुर रोडान सरकारी स्कूल, घराडसी सरकारी स्कूल, बगथला सब सैंटर, बारना सीएचसी, उदारसी सरकारी स्कूल, हिंगाखेडी सरकारी स्कूल, राधा स्वामी सतसंग भवन धुराला, पिपली माजरा सरकारी स्कूल, जनहित धर्मशाला पिपली, उमरी सब सैंटर, रतगल शिव मंदिर, सरस्वती कालोनी बाहरी महौल्ला, हथीरा सब सैंटर, कैंथला खुर्द सब सैंटर, समसपुर एडब्लयूसी, आलमपुर सरकारी स्कूल में कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी।
इसी प्रकार मिर्जापुर कालोनी, लाडवा सीएचसी, बपदा एडब्लयूसी, लोहारा सरकारी स्कूल, बुढा सरकारी स्कूल, बदरपुर सरकारी स्कूल, बडशामी सरकारी स्कूल, खेडी सरकारी स्कूल, जलालुदीन माजरा सरकारी स्कूल, बोडला सरकारी स्कूल, गुढा पीएचसी, हलालपुर, मेहरा, बाबैन सीएचसी, झांसा सीएचसी, नलवी सरकारी स्कूल, बीबीपुर सब सैंटर, नगला सरकारी स्कूल, यारा सरकारी स्कूल, पाडलु सरकारी स्कूल, हलदेहडी सरकारी स्कूल, कल्याना सरकारी स्कूल, चम्मुकलां सरकारी स्कूल, इस्माईलाबाद पीएचसी, सैनी माजरा एडब्लयुसी, मंदहेडी सरकारी स्कूल, बजीदपुर सरकारी स्कूल, शांति नगर सब सैंटर, ठोल पीएचसी, कतलहरी सरकारी स्कूल, शाहबाद सीएचसी, शिव मंदिर सैक्टर 7, खेडा मंदिर मोहन नगर, पटियाला बैंक कालोनी, कृष्णा नगर गामडी के साथ-साथ पॅाली क्लीनिक में कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना की वैक्सीन लगवाकर कोरोना की इस संक्रमण की कड़ी को तोडऩे में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का सहयोग करे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत

Thu Sep 9 , 2021
ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत संवाददाता:-विकास तिवारी आलापुर (अम्बेडकर नगर)||जनपद के थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत पदुमपुर गढ़वाल मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई मामले की सूचना पर पहुँची स्थानीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement