जिले में 15 सितम्बर बुधवार को 114 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज : अनुपमा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र 14 सितंबर :- उपजिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक को कोरोना की वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में 15 सितंबर को 114 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन शेड्यूल जारी कर लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल, पॉली क्लीनिक सैक्टर 4 कुरुक्षेत्र, मोहन नगर यूपीएचसी, महंत प्रभातपुरी स्कूल श्याम कालोनी, गीता निकेतन स्कूल, रतगल धर्मशाला, राधा स्वामी सतसंग भवन सेक्टर 8, लोटस ग्रीन सिटी संत थोमस स्कूल, जिला लाईब्रेरी कोर्ट, यूपीएचसी कृष्णा नगर गामडी, गऊशाला बाजार, राधा स्वामी सतसंग भवन, न्यू कालोनी, सीएचसी पिहोवा, बाला सुंदरी मंदिर पिहोवा, नगर निगम पिहोवा, गुमथला गढु, निरंकारी भवन, अरूणाय मंदिर, मुर्तजापुर, थाना एडब्लयूसी, पीएचसी सैयना सैंयदा, कलसा सरकारी स्कूल, सतौडा सरकारी स्कूल, हमीरा फार्म, अध्योया सरकारी स्कूल, राधा स्वामी सतसंग भवन उसमानपुर, पीएचसी ठसका मीराजी में कोवीशिल्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि नैसी सरकारी स्कूल, छैलो सरकारी स्कूल, हरिगढ भौरख सरकारी स्कूल, बचकी सरकारी स्कूल, सीएचसी मथाना, सोढी गुरुद्वारा, बोढी सुरेन्द्र एडब्लयूसी, किशनपुरा सुनीता एडब्लयूसी, अढोनी जीपीएस, खेडी मारकंडा,मसाना, डोडा खेडी जीपीएस, राम मंदिर पिपली, देवीदास पुरा गुरुद्वारा, जोगना खेडा सरकारी स्कूल,सब सैंटर झिंवरहेडी जीएचएस, सब सैंटर बण, सब सैंटर छलौंदी, जंदहेडा एडब्लयूसी, सब सैंटर बपदी एडब्लयूसी, सब सैंटर सोंटी देबखेडा एडब्लयूसी, सब सैंटर बणी, भूत माजरा एडब्लयूसी, सीएचसी लाडवा और शिव मंदिर, सब सैंटर गादली, गांव डूडा, सब सैंटर दबदलान, पीएचसी गुढा, बकाली एडब्लयूसी, निवारसी एडब्लयूसी, धनौरा जाटान, भूखडी एडब्लयूसी, कलाल माजरा, पीएचसी टाटका, बीर खेडी, सीएचसी बाबैन, जीएमसी ईशरहेडी, सुनारियां जीएमएस, नलवी सरकारी स्कूल, मडाडो सरकारी स्कूल, बीबीपुर सरकारी स्कूल, मदनपुर सरकारी स्कूल, झांसा सरकारी स्कूल,रोहटी सरकारी स्कूल, सीएचसी झांसा सरकारी स्कूल में कोवीशिल्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसी तरह पीएचसी इस्माईलाबाद, पुराना शिव मंदिर, तंगीपुर, खेडी शहींदा,दाऊ माजरा सरकारी स्कूल, मद्दीपुर सरकारी स्कूल, कलसाना सरकारी स्कूल, दामली सरकारी स्कूल, मोहडी सरकारी स्कूल, राधा स्वामी भवन जंदहेडी, खानपुरा जाटान, सब सैंटर ठोल, माजरी सरकारी स्कूल, सरकारी स्कूल कठवा, एडब्लयूसी बसंतपुर, एडब्लयूसी ठसकाली,सीएचसी बारना, बारना, कमौदा खेडा, सब सैंटर ज्योतिसर, ज्योतिसर डेरा प्रेम नगर, सब सैंटर लौहार माजरा, बगथला, बिलाही घराडसी, भैंसी माजरा, बगथला ऐरिया बस स्टैंड और सभी बस स्टैंड पोलट्री फार्म गुरुद्वारा एजुकेशन इन्सीटीयूट, पीएचसी किरमिच,बारवा, सब सैंटर हथीरा, सब सैंटर मिर्जापुर, सब सैंटर सुनहेडी, सब सैंटर दयालपुर, पीएचसी अमीन, अमीन रविदास मंदिर, तिगरी खालसा स्कूल, पलवल, सिंगपुरा जीएमएस, सलपानी कलां, चिब्बा जीपीएस, राधा स्वामी भवन धुराला, बचगांव जीएमसी, पिपली माजरा जीएमएस, अजराना कलां जीएमएस, सीएचसी शाहबाद, सब सैंटर धंतौडी में कोवीशिल्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिन्दी दिवस पर विद्या भारती द्वारा पूरे देश में निबंध प्रतियोगिता आयोजित : डॉ. रामेन्द्र सिंह

Tue Sep 14 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 ‘प्रातकाल उठि के रघुनाथा’, ‘मित्रक दुःख रज मेरु समाना’, ‘नारिधर्म कछु ब्याज बखानी’, ‘भय बिनु होइ न प्रीति’ विषयों पर लिखे निबन्ध। कुरुक्षेत्र, 14 सितम्बर :- विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर आज अखिल भारतीय छात्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement