जिले में 3 सितम्बर को 41 जगहों पर लगाएं जाएंगे वैक्सीनेशन शिविर : अनुपमा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र 2 सिंतबर :- डिप्टी सीएमओ अनुपमा ने कहा कि प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक शैडयूल तैयार किया जाता है जिसके दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को पहली व दूसरी डोज का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने वीरवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिले में 3 सिंतबर को जिले के विभिन्न 41 जगहों पर कोरोना की पहली व दूसरी डोज के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगाएं जाएंगे। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल में कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी तथा इसके साथ ही सीएचसी पिहोवा, सीएचसी मथाना, पीएचसी ठसका मीराजी, सीएचसी शाहबाद, गर्वनमेंट सीनियर सकेंडरी स्कूल दूसरा गेट थानेसर में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ पंजाबी धर्मशाला पिहोवा, मुर्तजापुर सरकारी स्कूल, धूलगढ एडब्लयूसी, शाहपुर सरकारी स्कूल, समानी सरकारी स्कूल, अजराना कला राजपूत धर्मशाला, झिंवरहेडी एडब्लयूसी, कोलापुर सरकारी स्कूल, रत्नगढ डेरा सरकारी स्कूल, पीएचसी खानपुर कोलियां, फतुहपुर सरकारी स्कूल, चंद्रभान सरकारी स्कूल, बारना सीएचसी, बगथला सरकारी स्कूल, सुनहेड़ी खालसा सब सैंटर, मिर्जापुर सब सैंटर, कैंथला खुर्द सब सैंटर, दयालपुर सब सैंटर, हथीरा सब सैंटर, किरमच पीएचसी, लाडवा सीएचसी, रामशरण माजरा बाबैन, बाबैन सीएचसी, मुकीरपुर सरकारी स्कूल, डीग सरकारी स्कूल, खेडी सैंयदा सरकारी स्कूल, गौरखा सरकारी स्कूल, झांसा सीएचसी, जिला कोर्ट परिसर बार रूम, खेडा मंदिर मोहन नगर, कृष्णा नगर गामडी, पॉली क्लीनिक सेक्टर 4 में कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, महामहिम के नाम सौंपा ज्ञापन, करनाल लाठीचार्ज की करवाई जाए न्यायिक जांच : अशोक अरोड़ा

Thu Sep 2 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 दोषी अधिकारियों को जांच होने तक किया जाए सस्पैंड : अरोड़ा।भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल लिया जाए वापिस : मेवा सिंह। कुरुक्षेत्र, 2 सितंबर :- करनाल में किसानों पर किए गए बर्बतापूर्वक लाठीचार्ज, भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल तथा परिवार पहचान पत्र के […]

You May Like

advertisement