अनुराग आर्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास/कांवड़ यात्रा 2025 के दृष्टिगत किया कांवड़ मार्ग का भ्रमण एवं निरीक्षण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्रावण मास के अवसर पर जनपद में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण
गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने यात्रा मार्ग बरेली से बदायूं रोड़, बदायूं वार्डर से थाना कैन्ट मार्ग, चौपाल से झुमका तिराहा, झुमका से फतेहगंज पश्चिम मार्ग , फतेहगंज पश्चिम से थाना मीरगंज रामपुर – बरेली बार्डर मार्ग व अन्य मार्गों का निरीक्षण किया।तथा साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, मेडिकल सहायता और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि यात्रा मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम और क्विक रिस्पॉन्स टीम पूरी तरह सक्रिय रहें, डीजे, तेज आवाज में बजने वाले स्पीकर आदि पर निगरानी रखी जाए।
संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें।तथा स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने पर भी बल दिया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यात्रा मार्ग पर लगे बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरों और हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की गई। श्रद्धालुओं से अपील एसएसपी ने आमजन और कांवड़ यात्रियों से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस या स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/दक्षिणी/यातायात/ क्षेत्राधिकारी एलआईयू /क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय/क्षेत्राधिकार आंवला/क्षेत्राधिकार नगर प्रथम/क्षेत्राधिकारी हाईवे/ क्षेत्राधिकारी मीरगंज एवं समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।