आज़मगढ़:पुलिस व्यवस्था कायम रखने में पी0आर0डी0 के जवान मदद करेंगे – अनुराग आर्य


आजमगढ़ 11 दिसंबर– प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग आजमगढ़ द्वारा 73वां मण्डलीय पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह का आयोजन आज स्व0 सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्रह्मस्थान आजमगढ़ में किया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने मण्डल के तीनों जनपदों के प्रत्येक जनपद से आये हुए 01-01 प्लाटून पी0आर0डी0 जवानों द्वारा रैतिक परेड का मान प्रणाम लिया गया तथा कम्पनी कमाण्डर के अनुरोध पर कम्पनी का निरीक्षण किया गया।
राजनेति सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी आजमगढ़ ने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा पी0आर0डी0 स्थापना दिवस के बारे में प्रकाा डाला।
पुलिस अधीक्षक ने पी0आर0डी0 जवानों एवं विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कमर्चारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बडे़ गर्व की बात है कि पी0आर0डी0 जवानों का 73वां स्थापना दिवस पूरा हुआ है, इसी तरह से 173वां, 273वां स्थापना दिवस मनाया जाता रहेगा। वर्दीधारी के लिए अनुशासन, ईमानदारी एवं मेहनत व सिद्दत आवयक है, बेहतर पुलिस व्यवस्था कायम रखने में पी0आर0डी0 के जवान मदद करेंगे। पुलिस विभाग के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर आयोजित 100मी0 दौड़ में राजू पी0आर0डी0 मऊ प्रथम, शिवांकर शाह पी0आर0डी0 बलिया द्वितीय, इन्दल पी0आर0डी0 आजमगढ़ तृतीय, 200मी0 दौड में मुन्ना गौड़ पी0आर0डी0 मऊ प्रथम, शत्रुघ्न पी0आर0डी0 बलिया द्वितीय, राजू पी0आर0डी0 आजमगढ़ तृतीय, रस्साकसी में जनपद आजमगढ़ प्रथम, जनपद बलिया द्वितीय, जनपद मऊ तृतीय, मार्चपास्ट में जनपद आजमगढ़ प्रथम, जनपद मऊ द्वितीय, जनपद बलिया तृतीय।
इस अवसर पर डी0एन0 सिंह जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड, कम्पनी कमाण्डर अमरनाथ सिंह, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी श्रीबंश पाण्डेय, अरविन्द कुमार अस्थाना, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, सुरेन्द्र, बीरेन्द्र सिंह, माताप्रसाद यादव, उमेश कुमार, रोहित कुमार यादव, देवेश मिश्र, अखिलेश मौर्य, आस्था सिंह, रंजन यादव, राकेश कुमार सिंह, शिवमोहन सिंह, शरद वर्मा, रणधीर कुमार आदि उपस्थित रहें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्रदेश के 27.59 लाख कृषकों को रु0 2410.35 करोड़ फसल की क्षतिपूर्ति का किया भुगतान

Sat Dec 11 , 2021
प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्रदेश के 27.59 लाख कृषकों को रु0 2410.35 करोड़ फसल की क्षतिपूर्ति का किया भुगतान आजमगढ़ 11 दिसंबर– भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ कृषि की विभिन्न मौसमी व बारहमासी फसलों में लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्यों में लगी रहती है […]

You May Like

Breaking News

advertisement