बिहार:तेरापंथ भवन के प्रांगण में साध्वी श्री पीयूष प्रभा जी के सानिध्य में अणुव्रत समिति के द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह मनाया गया

तेरापंथ भवन के प्रांगण में साध्वी श्री पीयूष प्रभा जी के सानिध्य में अणुव्रत समिति के द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह मनाया गया

फारबिसगंज :(अररिया) से मो माजिद

तेरापंथ भवन के प्रांगण में साध्वी श्री पीयूष प्रभा जी के सानिध्य में अणुव्रत समिति फारबिसगंज द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह मनाया गया जिसका पहला दिवस सांप्रदायिक सौहार्द और समन्वय का रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में ओम शांति की बहन सीता दीदी, दधिचि देहदान समिति के जिला अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल और सचिव पूनम पांडिया,दिल्ली से वकील डॉक्टर जयंती बहन,सिलीगुड़ी के पूर्व वरिष्ठ अणुव्रत पदाधिकारी तोलाराम सेठिया आमंत्रित थे। इस शुभ अवसर पर सिलीगुड़ी से दो भाई साइकिल द्वारा अनुव्रत का प्रचार प्रसार करते हुए साध्वी श्री जी के दर्शनार्थ पहुंचे तथा बंगाल से प्रभारी भी अच्छी सड़कों की संख्या के साथ उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुभ शुरुआत अणुव्रत समिति की बहनों द्वारा मंगलाचरण के रूप में अणुव्रत गीत के साथ हुई। तत्पश्चात अणुव्रत समिति की अध्यक्षा प्रभा सेठिया द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया ।अणुव्रत के संदर्भ में प्रभा सेठिया ने वर्तमान समय में अणुव्रत को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। और इसके नियम को अपनाने के लिए जन-जन को प्रेरणा दी। दधीचि देहदान समिति के सचिव पूनम पांडेया ने कहा अणुव्रत मानवता के साथ हमें जोड़ता है।मानवता के ईसी गुण को विकसाते हुए उन्होंने देहदान, नेत्रदान की जोरदार अपील की तथा इस अवसर पर बिहार से चुने यूपीएससी के टॉप 3 छात्रों को मंच से बधाइयां दी ।ओम शांति की दीदी सीता जी ने कहा कि संयम और सादगी से बहुत प्रेरणा मिलती है साध्वी श्री जी को इंगित करते हुए उन्होंने कहा त्याग का पथ कठिन है पर शांति से भरा है व्यक्ति शांति से जीवन जिए और दूसरों को भी शांति से जीवन जीने दे ।वकील और डॉक्टर जयंती बहन ने अनुव्रत को युगीन अवदान बताया ।अणुव्रत आंदोलन के सूत्रधार नवम आचार्य श्री तुलसी को अभिनंदन करते हुए डॉक्टर जयंती ने निज पर शासन फिर अनुशासन की बात कही तथा अपने घर से अणुव्रत का दीप जला कर जन-जन को ज्योति प्रदान करने का आग्रह किया। दालकोला से समागत सभा अध्यक्ष ने भी अणुव्रत के विषय पर अपने उद्गार व्यक्त किए तथा पूरे बंगाल जोन के प्रभारी ने गत वर्ष सिलीगुड़ी में साढे 11 महीनों के साध्वी श्री ठाणा चार के प्रवास का उल्लेख करते हुए कहा कि साध्वी श्री जी की आभा मंडल के परमाणु अब भी सिलीगुड़ी में है और बड़े-बड़े तपस्या के थोकड़े और अन्य छोटी तपस्याओं का क्रम भी सिलीगुड़ी में बना रहा है। अणुव्रत अवदान प्रदाता आचार्य श्री तुलसी को नमन करते हुए मानवता के गुणों को संक्षिप्त प्रकाश डाला। कार्यक्रम के महत्वपूर्ण चरण में साध्वी श्री डॉक्टर पीयूष प्रभा जी ने अपना मंगल उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में तीन रत्न है अन्न जल और सुभाषित। इन रत्नों में भी सुभाषित यानि अच्छे वचन जिनके पास है वह इंसान मानवता का पाठ भी पढ सकता है और दूसरों को भी पढ़ा सकता है। सांप्रदायिक सौहार्द के विषय पर चर्चा करते हुए साध्वी श्री जी ने फरमाया कि एक दूसरे की भावना का सम्मान करें तभी हम सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ा सकेंगे ।तत्पश्चात साध्वी सुधा कुमारी जी ने सूमधुर गीतिका द्वारा अणुव्रत के भावों को प्रकट किया। तथा साध्वी भावना कुमारी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अणुव्रत मानव को सच्चा मानव बनाता है। अहिंसा सद्भावना और शांति के लिए अणुव्रत बहुत ही जरूरी है। कहानी के द्वारा प्रेरणा देते हुए साध्वी जी ने कहा की आपसी समझ और सम्मान जहां नहीं होता वहां कलह, द्वेष आदि के बीज उग जाते हैं। अणुव्रत ऐसा समाधान है जो कभी भी इस तरह के बीजों को पल्लवित नहीं होने देता है। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के प्रथम दिवस सांप्रदायिक सौहार्द के पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती कल्पना सेठिया ने किया तथा आभार ज्ञापन समिति की मंत्री नीलम बोथरा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों को सम्मानित करते हुए तथा बाहर से पधारे हुए सिलीगुड़ी के अणुव्रतसमिति के प्रचारक प्रचारक श्रीमान को तथा ज्ञानशाला के बच्चों के तप अभिनंदन के रूप में दालकोला के ज्ञानशाला के दो बच्चों को सम्मानित किया गया। सम्मान के क्रम में अणुव्रत समिति की अध्यक्षाप्रभा सेठिया, महिला मंडल अध्यक्षा कुसुम भंसाली, सभा के अध्यक्ष निर्मल जी मरोठी, सभा के मंत्री सुमन डागा,अणुव्रत समिति के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी तोलाराम सेठिया की मुख्य भूमिका रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:देशी एवं विदेशी शराब किया गया नष्ट

Sun Sep 26 , 2021
देशी एवं विदेशी शराब किया गया नष्ट सिमराहा (अररिया) संवाददाता सिमराहा थाना परिसर में रविवार को विभिन्न मामलों में जप्त शराब को दंडाधिकारी के उपस्थिति में नष्ट किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि नष्ट किए गए शराब में देशी और विदेशी […]

You May Like

advertisement