हरियाणा-जीवन में किसी भी लक्ष्य को मेहनत और जनून से हासिल किया जा सकता है : पुलिस अधीक्षक।

जीवन में किसी भी लक्ष्य को मेहनत और जनून से हासिल किया जा सकता है : पुलिस अधीक्षक।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

जयराम विद्यापीठ में मैसी के कार्यक्रम में आकर समाज की अच्छाईयां देखने का मौका मिला : हिमांशु गर्ग।
जयराम विद्यापीठ में पुलिस अधीक्षक ने 190 विद्यार्थियों को वितरित की छात्रवृतियां।
जयराम विद्यापीठ में 23 वां महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 9 जनवरी :- ब्रह्मसरोवर के तट पर जयराम विद्यापीठ परिसर में 23 वां महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहाकि पुलिस अधीक्षक के तौर पर हमेशा पुलिस की डयूटी में अपराध और समाज की बुराईयां देखने को मिलती हैं लेकिन जयराम विद्यापीठ में आकर मैसी के कार्यक्रम में आकर समाज की अच्छाईयां देखने का मौका मिला है। गर्ग ने कहाकि यह समाज का सराहनीय कार्य है कि मैसी के सदस्य बच्चों को शिक्षित करने के लिए बिना किसी स्वार्थ के कार्य कर रहे हैं। जबकि आमतौर पर देखा जाता है कि अन्य संस्थाएं शिक्षा को छोड़कर अन्य योजनाओं अथवा विषयों पर कार्य करती हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने 190 जरूरतमंद परिवारों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृतियां वितरित करने के साथ अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को भी साँझा किया और कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहाकि आम तौर पर जीवन में पैसा और संसाधनों की उपलब्धता को देखा जाता है लेकिन सफलता और संसाधनों का आपस में कोई संबंध नहीं है। जीवन में केवल मेहनत से ही सफलता को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहाकि उन्होंने अपने जीवन में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को मेहनत से शीर्ष स्थानों पर पहुंचते देखा है। गर्ग ने कहाकि जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने का जनून होना चाहिए। मेहनत के साथ जीवन में संस्कारों का भी योगदान है। अपने विभाग में भी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की प्रेरणा देते हैं। संस्था के विशेष सहयोगी राजन जिंदल ने कहाकि किसी भी सफलता को हासिल करने के लिए सही लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। सही लक्ष्य से ही भविष्य सुदृढ़ होता है। सही लक्ष्य ही मनुष्य समाज में सम्मान और रुतबा हासिल करता है। नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति मुरारी लाल अग्रवाल ने कहाकि परमात्मा ने जीवन समाज में अच्छे कर्म करने के लिए दिया है। मनुष्य जीवन मिला है तो अपने सामर्थ्य अनुसार दूसरों के सहयोग में लगाना चाहिए। यही कार्य एक दशक से मैसी संस्था कर रही है। संस्था के व्यवस्थापक केवल कृष्ण गोयल ने कहाकि अगर मनुष्य में कठोर परिश्रम के साथ सच्ची लग्न हो तो बड़ी से बड़ी कठिनाईयों के बावजूद भी जीवन में हर सफलता हासिल हो सकती है। समाज में हर व्यक्ति के कार्यों के लिए अनेकों विकल्प मौजूद हैं। इससे पूर्व गोयल ने संस्था की ओर कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के प्रमुख व्यवस्थापक राजेश सिंगला ने संस्था द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहाकि संस्था का समाज के प्रति लक्ष्य है कि हर व्यक्ति के पास रोटी, कपड़ा और मकान हो, शिक्षित हो तो देश महान बनेगा। अगर समाज में शिक्षित, उन्नत, समझदार और कर्मशील लोग हैं तो देश के लिए भी मजबूत आधार है। सिंगला ने कहाकि अगर जीवन में लक्ष्य निर्धारित हो तो जीवन की हर ऊंचाई को प्राप्त किया जा सकता है। मेहनत से ही मनुष्य को लक्ष्य की प्राप्ति होती है। शिक्षा के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों को समाज के लिए बहुत बड़ा सम्मान बताया और कहा कि अगर दृढ़ इच्छा हो तो हर बुलंदी को हासिल किया जा सकता है। मंच संचालन कर रहे डा. मोहित गुप्ता ने कहा कि समाज में दूसरों के सहयोग से बड़ा पुण्य नहीं है तथा दूसरों की आलोचना से बड़ा कोई पाप नहीं है। आज समाज में प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। इसके बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। इस कार्यक्रम में नाइजीरिया से आये अनूप गर्ग सी ए, डा. शशि मित्तल तथा के के गर्ग ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर पूजन किया। यह पूजन आचार्य प. राजेश प्रसाद लेखवार शास्त्री ने ब्रह्मचारियों के साथ मंत्रोच्चारण से सम्पन्न करवाई। इस अवसर पर विनय गुप्ता प्रधान, के के गोयल, जवाहर गोयल, राम कुमार मित्तल, सुमित हिंदुस्तानी, एस सी जिंदल, रतन गुप्ता, मा. रमेश गुप्ता, मुकेश मित्तल, विनय गर्ग, सतबीर कौशिक, अजय गुप्ता, सचिन सिंगला, सौरभ चौधरी, विनोद गर्ग, जंग बहादुर सिंगला, अशोक गर्ग, संजीव गर्ग, कपिल मित्तल, मुनीश मित्तल, प्रमोद बंसल, अशोक गुप्ता, विजय गर्ग, प्रलाह्द चंद गोयल, सुरेश गोयल, राजेश इंटरनेशनल, विपिन गर्ग, सुमित गर्ग, डा.आई सी. मित्तल, बिमल गुप्ता, मंजू सिंगला, डा. वीना गुप्ता, चन्द्रभान गुप्ता दिल्ली, मनोज कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।
महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना छात्रवृत्ति वितरण समारोह में मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग का स्वागत करते हुए संस्था के सदस्य, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग जयराम विद्यापीठ में पूजन करते हुए, मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग सम्बोधित करते हुए तथा उपस्थिति और महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना छात्रवृत्ति वितरण समारोह में मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग व अन्य विद्यार्थियों के साथ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा-भारत में है पूरे विश्व को देने की क्षमता : अलकागौरी। ‘‘उत्तिष्ठ भारत’’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन।

Sat Jan 9 , 2021
भारत में है पूरे विश्व को देने की क्षमता : अलकागौरी।‘‘उत्तिष्ठ भारत’’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष -94161-91877 कुरुक्षेत्र, 9 जनवरी :- विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘उत्तिष्ठ भारत’’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन […]

You May Like

Breaking News

advertisement