75वें आजादी दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों की धरती फिरोजपुर को स्मार्ट सिटी घोषित करने की अपील की गई:परमिंदर सिंह(पिंकी)

फिरोजपुर आर्मी कैंटोनमेंट एरिया होने के कारण यहां सैनिक स्कूल की भी मांग की गई:परमिंदर सिंह(पिंकी)

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह और उनके क्रांतिकारी साथी जहां रहते थे उन जगहों तथा हुसैनीवाला शहीदों के स्मारकों को नेशनल मॉन्यूमेंट घोषित करने की भी श्री नरेंद्र मोदी के आगे रखी मांग:परविंदर(पिंकी)

फिरोजपुर 14 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

फ़िरोज़पुर शहरी हलके के विधायक सरदार परमिंदर सिंह पिंकी ने 75 वें आजादी दिवस के उपलक्ष्य में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर यह मांग की है कि शहीदों की ऐतिहासिक धरती फ़िरोज़पुर को स्मार्ट सिटी में लिया जाए और 15 अगस्त वाले दिन इस शहर को स्मार्ट सिटी घोषित करते हुए शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव सिंह, बीके दत्त और पंजाब माता को श्रद्धांजलि भेंट की जाए ।उन्होंने कहा कि फ़िरोज़पुर भारत पाक बॉर्डर पर बसा हुआ सीमावर्ती शहर है और यहां रहते लोग हर समय भारतीय सेना के साथ सिपाही बनकर सरहद पर डटे रहते हैं। हर साल सतलुज दरिया नजदीक होने का कारण यहां रहते लोगों को बाढ़ आने का डर बना रहता है औऋ अगर 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री फ़िरोज़पुर सिटी को स्मार्ट सिटी का दर्जा देते हैं तो उनकी ओर से शहीदों को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विधायक पिंकी ने मांग की फ़िरोज़पुर आर्मी कैंटोनमेंट एरिया है और यहां रहते बच्चों के लिए एक सैनिक स्कूल की बहुत ज्यादा जरूरत है, जहां बच्चों को एक सैनिक बनकर देश की रक्षा करने की शिक्षा मिलने के साथ-साथ उनमें देशभक्ति का जज्बा भी पैदा होगा और सैनिक स्कूल की स्थापना करते हुए उसमें फ़िरोज़पुर के बच्चों को दाखिले में 5% की विशेष रिजर्वेशन दी जाए ।उन्होंने फ़िरोज़पुर शहर में जहां शहीदे आजम सरदार भगत सिंह और उनके दूसरे क्रांतिकारी साथी रहा करते थे उन जगहों को तथा हुसैनीवाला शहीदों के स्मारकों आदि को नेशनल मॉन्यूमेंट घोषित करने की मांग की और कहा कि हुसैनीवाला भारत-पाक बॉर्डर को भी व्यापार के लिए खोला जाए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित रिमझिम इंडियन पब्लिक स्कूल में तिरंगे को दी सलामी : तन्नू चौहान

Sun Aug 15 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र15, अगस्त :- श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट के द्वारा संचालित रिमझिम इंडियन पब्लिक स्कूल एवं श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट के कार्यालय चंदना में स्वतंत्रता दिवस कि शुभ अवसर पर डहुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन हजरा ने झंडारोहण किया । गौरी […]

You May Like

advertisement