मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अपील,प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए सभी पात्र नागरिक टीकाकरण जरूर करवाएं,सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं को टीकाकरण अभियान में सहयोग करने की अपील

    जांजगीर-चांपा, 01 अप्रैल 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सभी पात्र लोगों से कोरोना का टीका लगाए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि टीका के साथ-साथ सावधानी रखते हुए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। यह प्रदेश में कोरोना की रोकथाम करने की दिशा में काफी मददगार साबित होगा। श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध है। सभी जिलों में लोगों के टीकाकरण के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
      मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी सामाजिक प्रमुखों, समाज सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, व्यापारिक संस्थाओं और समाज के प्रबुद्ध लोगों को आमजन को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की है।
     उल्लेखनीय है कि आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। अनेक लोगों को टीके का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है। साथ ही एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के कोमोरबिडीटी वालों को भी टीके लगाए जा रहे हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधान व सदस्य पत्रो की बिक्री को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार बिलरियागंज ब्लाॅक मुख्यालय और गणना स्थल जामितुफला मे कमरो का किया निरक्षण

Thu Apr 1 , 2021
संवाददाता राजकुमार जायसवाल नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना केन्द्र होंगे सीसी टीवी कैमरे की नजर में – जिलाधिकारीजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण क्षेत्रों के अतिसंवेदनशील केंद्रों का किया निरीक्षण-बिलरियागंज आजमगढ़ 01 अप्रैल– त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह द्वारा तहसील […]

You May Like

advertisement