रूरल हेल्थ फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन की ओर से सरकार द्वारा किए जा रहे धक्के शाही के विरोध में: रोष प्रदर्शन करने हेतु अपील

रूरल हेल्थ फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन की ओर से सरकार द्वारा किए जा रहे धक्के शाही के विरोध में: रोष प्रदर्शन करने हेतु अपील

17 मार्च फिरोजपुर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]

हेल्थ फार्मेसी अफसर एसोसिएशन द्वारा सरकार की ओर से किए जा रहे धक्के शाही जैसे कि 15 वर्षों से पंचायत विभाग अधीन काम कर रहे फार्मासिस्टों को बिना किसे पॉलिसी बिना कोई लाभ देते हुए विभाग में शिफ्ट किया जा रहा है। इससे सेहत पंचायत मंत्री और विभागीय उच्च अफसरशाही की ओर से हमारी सेवा को रेगुलर करने के संबंध में कोई भी तजवीज नहीं तैयार की गई। सिर्फ और सिर्फ हमें बहाने लगा कर रखा जा रहा है। जिसके विरोध में सरकार के खिलाफ आर या पार की लड़ाई लड़ने की शुरुआत के अंतर्गत प्रदेश कमेटी की ओर से 22 मार्च को पटियाला में रोष रैली करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान हनु तिवारी ने विरोध जताते हुए कहा कि पंचायत मंत्री फार्मसिस्टो को रेगुलर करने का लारा लगाते लगाते 4 साल बिता दिए परंतु उनकी मांगों पर कोई अमल नहीं किया गया। बार-बार अपनी मांगों संबंधी मांग पत्र दिए गए पर सिवाय लारा लगाने के कुछ नहीं मिला। अब आखिर फार्मसिस्टो को मजबूर होकर संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पटियाला में सरकार के खिलाफ एक विशाल रैली करने के बाद भी अगर सरकार ने कोई मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तो संघर्ष को और तीखा किया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हसेरन कन्नौज बैंक निरीक्षण के दौरान खाताधारकों, वाहन स्वामियों को किया जागरूक

Wed Mar 17 , 2021
हसेरन कन्नौजबैंक निरीक्षण के दौरान खाताधारकों, वाहन स्वामियों को किया जागरूकजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी/वी वी न्यूज़ संवाददाता कु देवेंद्र सिंहहसेरन कस्बे में पुलिसकर्मियों ने बैंक निरीक्षण के दौरान खाताधारकों, वाहन स्वामियों को जागरूक किया l हसेरन चौकी इंचार्ज अबधेश सिंह राठौर पुलिसकर्मी मनोज कुमार ने कस्बे की आर्यावर्त बैंक […]

You May Like

advertisement