कन्नौज: अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

तहसील ंवाददाता पुष्कर शर्मा

कन्नौज l प्रदेश सरकार जहां एक और गुंडे माफिया और दबंगों को उनके अंजाम तक पहुंचाने को तत्पर दिखाई देती है वही लचर कानून व्यवस्था के चलते जनपद के एक गांव में संगीन धाराओं के वांछित अपराधी खुलेआम पीड़ित पक्ष को डरा धमकाकर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाते दिखाई दे रहे हैं संबंधित थाने से अभियुक्तों की गिरफ्तारी ना होने के चलते पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक से गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई गई l
प्रदेश की योगी सरकार गुंडा माफिया और करप्ट लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचाने को तत्पर दिखाई देती है बही लचर कानून व्यवस्था के चलते आज भी गुंडे और माफियाओं के हौसले बुलंद दिखाई देते हैं उसका सीधा नमूना ग्राम पाहला थाना गोसाईगंज पुत्र ओमप्रकाश यादव के मामले में देखने में आया है जहां घर के बाहर गंदगी फ़ैलाने को लेकर हुई कहासुनी फिर मारपीट को लेकर पीड़ित के पिता की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी जिसकी शिकायत थाना गोसाईगंज में की गई थी जिसमें पुलिस द्वारा पहला निवासी नरेश, दीपक, ज्ञानेंद्र, कौशलेंद्र, शैलेंद्र पुत्र गण छोटेलाल के ऊपर आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए थे पुलिस की निष्क्रियता और हीलाहबाली के चलते आज भी अभियुक्त गिरफ्तार नहीं किए जा सके जिनसे पीड़ित परिवार को जान माल का खतरा दिखाई दिया इसकी सूचना कई बार संबंधित थाने में की गई सूचना पर अमल न किया गया तो अपनी जान और माल के खतरे को भांपते हुए पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: छप्पर में लगी आग , मवेशी सहित गृहस्थी जलकर खाक

Sat Nov 26 , 2022
छप्पर में लगी आग , मवेशी सहित गृहस्थी जलकर खाक हसेरन। घर के बाहर रखे छप्पर में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने गांव […]

You May Like

Breaking News

advertisement