प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए दिवसीय कार्यशाला संपन्न, बीमा हेतु आवेदन 01 से 15 दिसम्बर तक

जांजगीर-चांपा ,01/12/2021/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी वर्ष 2021-22 के बेहतर एवं सुगमतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये बीमा क्रियान्वयन कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी उप संचालक कृषि कार्यालय जांजगीर के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीमा आवेदन की तिथि 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर निर्धारित की गई है। कार्यशाला में क्रियान्वयन बीमा कम्पनी के जिला प्रतिनिधि के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2021 हेतु जारी दिशा निर्देशिका अनुसार विस्तृत रूप जानकारी दी गई।
कार्यशाला में बताया गया कि इस वर्ष जिला के किसानों के फसल बीमा के लिये शासन द्वारा एग्रीकल्चर जनरल इंश्योरेंस बीमा कम्पनी अनुरोध किया गया है, बीमा की इकाई ग्राम स्तर निर्धारित की गई है। बीमा इकाई में अधिसूचित फसल का रकबा 10 हेक्टेयर या उससे अधिक होने पर फसल को संबंधित बीमा इकाई में अधिसूचित किया जावेगा। रबी के मुख्य अधिसूचित फसल गेंहू सिंचित, गेंहू असिंचित, चना, राई- सरसों, एवं अलसी निर्धारित है। जिला जांजगीर में गेंहू सिंचित फसल अधिसूचित है। सिंचित गेंहू फसल के बीमा के लिये बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत 297 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है।
ऋणी कृषक जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्र अनुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र रबी के लिये 08 दिसंबर तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, अन्यथा सम्बंधित बैंक द्वारा सम्बंधित मौसम के लिये स्वीकृत / नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जावेगा। अऋणी कृषकों के लिये यह योजना स्वेच्छिक है, अधिसूचित ईकाई में अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी गैर ऋणी कृषक जो इस योजन में शामिल होने के इच्छुक है वे क्षेत्र पत्र क्षेत्री पटवारी / ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा सत्यापित बुआई पुष्टि प्रमाण तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर योजना में शामिल हो सकते हैं। अऋणी किसानों को बीमा आवरण में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित करने के लिये मैदानी स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा ग्रामों में चौपाल, शिविर के माध्यम से सतत सम्पर्क कर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों द्वारा विकासखण्डों में सतत भ्रमण कर व्यक्तिगत रूप से समीक्षा कर अधिक से अधिक संख्या में अऋणी किसानों को बीमा का लाभ दिलाने हेतु समझाईश दी जा रही है।
कार्यशाला में उप संचालक कृषि श्री एम आर तिग्गा, बीमा कम्पनी के जिला प्रतिनिधि श्री संजीव कुमार साहू एवं कृषि विभाग के सहायक संचालक कृषि श्री आर. एन. गांगे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री ललित कुमार राठौर एवं समस्त विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं फसल बीमा के कक्ष प्रभारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसानों का बढ़ा विश्वास - इस वर्ष 12 हजार 413 नये किसानों ने करवाया पंजीयन, 5,636 हेक्टेयर बढ़ा धान का रकबा 7 नये उपार्जन केंद्र गठित

Wed Dec 1 , 2021
जांजगीर-चांपा, 01/12/2021/ छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की किसान हितैषी नीतियों के का खेती किसानी यहां लाभ का ब्यावसाय बन गया है। पिछले तीन साल से राज्य में किसानों के लिए अनुकूल माहौल बना है। यही कारण है कि जांजगीर-चांपा जिले में गत वर्ष की तुलना में इस साल […]

You May Like

advertisement