वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
विद्यापीठ में भव्य सामूहिक विवाह समारोह को लेकर गीता जयंती समारोह समिति के सदस्यों की है पूरी तैयारी।
कुरुक्षेत्र, 22 नवम्बर : गीता जयंती महोत्सव 2024 के अवसर पर भी भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होगा। ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ में जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से हर वर्ष गीता जयंती के अवसर आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों के साथ आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह विशेष आकर्षण का केंद्र होता है।
भव्य सामूहिक विवाह समारोह को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। श्री जयराम गीता जयंती समारोह समिति के सदस्य भी काफी उत्साहित हैं। सामूहिक विवाह समारोह के लिए विद्यापीठ कार्यालय में लगातार आवेदन आ रहे हैं। इसी संबंध में गीता जयंती समारोह समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में हो चुकी है। इस बैठक में श्रवण गुप्ता, के.के. कौशिक, राजेंद्र सिंघल, कुलवंत सैनी, टेक सिंह लोहार माजरा, खरैती, सुरेंद्र गुप्ता, ईश्वर गुप्ता, राजेश सिंगला, पवन गर्ग, सुशील कंसल, मुनीष मित्तल व कपिल मित्तल इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के निर्देशानुसार गीता जयंती के अवसर पर आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों की कन्याओं का भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। सामूहिक विवाह के इच्छुक परिवारों के आवेदन आमंत्रित किए है। निरंतर इच्छुक परिवार विद्यापीठ में सम्पर्क कर रहे हैं। यह सामूहिक विवाह समारोह पिछले करीब साढ़े तीन दशकों से दिल्ली के सारादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राम लाल गोयल, प्रयाग चंद गोयल, पुरुषोत्तम गोयल तथा उनके परिवार के सदस्यों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी।