मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सिविल सर्विसेज जेईई,नीट की परीक्षाओं हेतु प्रवेश प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)


  • बरेली : जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि जनपद में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सर्विसेज, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0/ सी0डी0एस0 इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली एवं उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात्कार प्रशिक्षण/आनलाइन प्रशिक्षण/सलाह प्रदान किये जाने हेतु ’’मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना‘‘ संचालित हैै। चल वित्तीय सत्र 2024-25 में सिविल सर्विसेज, जे0ई0ई0, नीट, परीक्षाओं हेतु प्रतिभाशाली एवं उत्साही विद्यार्थियों के प्रवेश आफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किये जाने हैं।
    उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रशिक्षण प्राप्त हेतु दिनांक 08.06.2024 से 15.06.2024 समय प्रातः 10ः00 बजे से सायंकाल 05ः00 बजे तक कमरा नम्बर-05 कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, बरेली से प्रवेश फार्म प्राप्त कर प्रवेश फार्म की समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रतियां सहित अन्तिम तिथि 15.06.2024 को सायंकाल 05ः00 बजे तक कमरा नम्बर -05 कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, बरेली में जमा कर सकते हैं। उन्होने बताया कि अन्तिम तिथि के पश्चात कोई आवेदन पत्र जमा नही किया जायेगा। अभ्यार्थियों को शासनादेश के अनुसार समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया-प्रवेश परीक्षा/मेरिट/साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। उन्होेंने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अभ्यार्थियों को इन्टरैक्टिव पैनल से युक्त स्मार्ट क्लास एवं हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों से सुसज्तित लाइब्रेरी की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

advertisement