शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित

12 मार्च तक किए जा सकते है आवेदन

   जांजगीर-चांपा 01 मार्च 2024/ छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत ग्राम पंचायत-झर्रा, पचोरी, अफरीद, सरवानी, मोहगांव, परसापाली (च), लखाली, पुछेली एवं खपरीडीह में शासकीय उचित मूल्य दुकानें रिक्त होने के फलस्वरूप उक्त ग्राम पंचायतों के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। अुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायतों के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के ईच्छुक संस्था, समूह अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 12 मार्च 2024 को शाम 5 बजे तक कार्यालय अुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा में प्रस्तुत कर सकतें है। प्रस्तुत आवेदन पत्र के साथ संस्था, समूह का पंजीयन प्रमाण पत्र, बैंक की छायाप्रति बचत राशि सहित एवं आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से हो। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएमएचओ ने कटघोरा के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों एवं निजी क्लीनिकों का किया औचक निरीक्षण

Fri Mar 1 , 2024
कोरबा 01 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने कटघोरा विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं नर्सिंग होम एक्ट के तहत कटघोरा के प्राइवेट नर्सिंग होम, प्राइवेट क्लीनिक, प्राइवेट पैथोलॉजी, सोनोग्राफी सेंटर, कलेक्शन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी केंद्रों […]

You May Like

Breaking News

advertisement