अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु आवेदन 4 अप्रैल तक आमंत्रित

 जांजगीर-चांपा, 31 मार्च, 2022/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन कर कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण सह नियोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सिपेट रायपुर एवं एमएसएमई दुर्ग के प्रस्ताव निगम मुख्यालय रायपुर को मिले है। उनके द्वारा विभिन्न ट्रेड में रायपुर एवं दुर्ग के प्रशिक्षण केन्द्रों में निःशुल्क आयोजित किए जाएंगे. साथ ही आवास और भोजन की व्यवस्था प्रशिक्षणर्थियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
     सिपेट रायपुर द्वारा मशीन ऑपरेटर-सीएनसी लेथ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा दसवीं उत्तीर्ण का प्रशिक्षण तीन माह का होगा। इसी प्रकार मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक प्रोसेसिंग न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं उत्तीर्ण का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन माह की अवधि निर्धारित है। एमएसएमई दुर्ग के द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स इन सीएनसी ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट कोर्स इन मिलिंग का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इन ट्रेड़ो के लिए जांजगीर-चाम्पा जिले को कुल 10 का लक्ष्य मिला है। इसके लिए आगामी 04 अप्रैल 2022 तक अनुसूचित जाति वर्ग के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदक कोरा कागज में आवेदन तैयार कर अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जांजगीर में निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जांजगीर-चांपा भारतीय स्टेट बैंक के बगल में, विश्राम गृह के सामने, पुराना जनपद पंचायत सभा भवन जांजगीर में संपर्क किया जा सकता है। निर्धारित तिथि पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डभरा में हिन्दी माध्यम स्कूल बंद नहीं किया जाएगा- जिला शिक्षा अधिकारी

Thu Mar 31 , 2022
जांजगीर-चांपा, 31 मार्च, 2022/ जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती श्री खरे ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा का हिंदी माध्यम स्कूल बंद नहीं किया जाएगा। छात्राओं द्वारा खरसिया चन्द्रपुर हसौद मुख्य मार्ग पर स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डभरा में हिन्दी माध्यम बंद किये जाने के कारण चक्काजाम किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement