जनसमाज में धर्म के संस्कृति व संस्कारों की जानकारी देने में सफल रही संस्थासराहनीय -पंडित मंगतराम

जनसमाज में धर्म के संस्कृति व संस्कारों की जानकारी देने में सफल रही संस्थासराहनीय -पंडित मंगतराम

अमृत वेला प्रभात सोसाइटी से प्रेरित होकर कुमार परिवार ने मोहित कुमार के जन्मदिन पर सत्संग कर निकाली प्रभात फेरी-सचिन नारंग

फ़िरोज़पुर 27जुलाई 2023 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता ]:=

धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों ने भगवान श्री परशुराम मन्दिर नमक मंडी स्थान पर मोहित कुमार मिक्की के जन्मदिन के उपलक्ष में सत्संग कर मन्दिर की परिक्रमा कर प्रभात फेरी निकाली। लगातार जनसमाज को संदेश दे रहे संस्था के सेवादार सदस्य का उदेश्य पूरा हो रहा है, समाज में अब जागरूकता आ रही है। बच्चे युवा भजन कीर्तन, कथा ज्ञानयज्ञ में सेवा भाव से शामिल हो रहे हैं। अरुन नन्दा,अजय मोंगा, प्रिन्स शर्मा, महंत नारायण दास पाली, सतीश देवगन ने कीर्तन में भजन सुना कर सभी को भाव विभोर कर दिया। मंगतराम जी ने सोसाइटी द्वारा जनहित व धर्म के प्रति युवाओं को जागरूक कर रहे कार्य के बारे में संगत को विस्तार से बताया। सत्संग उपरांत सदस्यों ने परिवार में कपिध्वज व पंचमुखी हनुमान स्थापित किया जिसे पाकर परिवार ने तहदिल से संस्था सदस्यों का धन्यवाद किया।
सत्संग में उपस्थित पंडित प्रवीन शर्मा, पंडित लेखराज त्रिपाठी, पश्री नानक चंद, नीरज कुमार, प्रयांशु, जतीन्द्र मोंगा, मिन्टू शर्मा, दविंद्र पाल दीपू,महंत शिवराम, अजय ग्रोवर, मनोज गखड़,गतीन्द्र कमल, विप्पन उप्पल, राजेश वासुदेवा, अजय मोंगा, अनिल कालिया, मंगतराम शर्मा, कुलवंत राय सलूजा, मिक्की,राजन जोशी, रोबिन बजाज,पुरषोत्तम चावला, कमल कालिया,साजन वर्मा, गुलशन चावला,रवि ग्रोवर,मात्रशक्ति मलिका चावला, ममता, शिवानी, नेहा बजाज, ऋतू शर्मा, पिंकी ग्रोवर,अरूणा तलवार, सुनीता कटारिया,गीता बबूटा,ने भजन कीर्तन प्रभात फेरी का आनन्द लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

48 कोस तीर्थों के प्रचार के लिए काम करेगा श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट

Thu Jul 27 , 2023
48 कोस तीर्थों के प्रचार के लिए काम करेगा श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 ज्ञान मंदिर में आयोजित बैठक में लिया बड़ा फैसला।बस सेवा के माध्यम से दिल्ली सहित बड़े शहरों से 48 कोस भ्रमण के लिए पहुंचेंगें उद्योगपति व गणमान्यजन। […]

You May Like

Breaking News

advertisement