ऑनलाईन ठगी के शातिरों को पकडने वाली पुलिस टीम को दिए प्रशंसा पत्र व नकद इनाम

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

कुरुक्षेत्र :- जिला पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु गर्ग ने ऑनलाईन ठगी के शातिरों को पकडने वाली पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया। दिनांक 10 अगस्त 2021 को पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु गर्ग ने साईबर अपराध अन्वेषण शाखा कुरुक्षेत्र के इंचार्ज निरीक्षक विक्रम सिंह मान, उप निरीक्षक सुभाष चन्द, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, हवलदार विजय कुमार व विक्रम विरेंद्र को प्रशंसा-पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना लाडवा में दर्ज एक 197500/- रुपये की ऑनलाईन ठगी के मामले में साईबर अपराध अन्वेषण शाखा के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह मान, उप निरीक्षक सुभाष चन्द, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, हवलदार विजय कुमार व विक्रम विरेन्द्र की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर आरोपी संजीव कुमार रावत व अजरूद्दीन अंसारी वासीयान झारखण्ड को काबू करके गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस टीम के तत्परता से कार्यवाही करने व ऑनलाईन ठगी के शातिरों को पकडने पर पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री हिमांशु गर्ग ने पुलिस टीम को नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि आगे भी अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को इसी प्रकार से सम्मानित किया जाएगा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र में 11 अगस्त बुधवार को 10 जगहों पर होगा वैक्सीनेशन का कार्य:अनुपमा

Tue Aug 10 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र 10 अगस्त:- डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रोजाना लगभग सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में 11 अगस्त बुधवार […]

You May Like

Breaking News

advertisement