28 अप्रैल जिसका डर था वही हुआ लॉकडाउन 7 मई तक बढ़ा वजह सीधी-सादी और साफ मरीजों का आंकड़ा 13 दिनों से 350 के आसपास बना हुआ है

28 अप्रैल जिसका डर था वही हुआ लॉकडाउन 7 मई तक बढ़ा वजह सीधी-सादी और साफ मरीजों का आंकड़ा 13 दिनों से 350 के आसपास बना हुआ है

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

वही रीवा का ओवर ऑल आंकड़ा 10,000 को पार कर गया है बात करें आज की तो 1474 जांचों में कल से 17 ज्यादा 348 मरीज निकले बात की जाए अप्रैल माह की तो अभी तक आंकड़ा 5710 पर पहुंच गया है यह आंकड़े काफी डराने वाले हैं यह साफ बताते हैं रीवा के सभी अस्पताल फुल हो चुके हैं अस्पताल के गेट बंद बंद पुलिस अस्पताल में मौजूद जिले वासी पूरी तरह से लापरवाह रीवा में अभी तक 10091 मरीज मिल चुके हैं जिसमें आधे से ज्यादा इसी अप्रैल माह के हैं बात की जाए आज की तो आज रीवा शहर में आज लगभग कल के बराबर 132 गोविंदगढ़ मे कल की तरह 32 नईगढ़ी में कल से दुगने से ज्यादा 20 गंगेव में 25 रायपुर कर्चुलियान में कल से 10 ज्यादा 31 मऊगंज में 27 हनुमाना 28 जवा कल की तरह 12 त्योंथर में कल से सात ज्यादा 27 सिरमौर में 14 मरीज मिले मैं आपको बता दूं अभी तो लॉकडाउन 7 तारीख तक हीं लगाया गया है लेकिन यह बढ़ भी जाएगा आप की मेहरबानी से इसलिए घर पर ही रहिए सुरक्षित रहिए अस्पतालों में जगह नहीं है लॉकडाउन को बढ़ने से रोक ने की कोशिश करिए यह हम आप मिलकर ही कर सकते हैं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रीवा।।कलेक्टर इलैया राजा टी पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के सख्त निर्देशन पर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी,

Wed Apr 28 , 2021
रीवा।।कलेक्टर इलैया राजा टी पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के सख्त निर्देशन पर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी, ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 वहीं आज थाना प्रभारी चोरहटा,हनुमाना, ने थाना क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कड़ाई बरतते हुए कर्फ्यू में बाइक,सहित अन्य वाहन चालकों दुकानदारों पर लगातार सख्त कार्यवाही […]

You May Like

advertisement