बिहार: ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता में अररिया ने बिहार में प्राप्त किया तीसरा स्थान

,ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता में अररिया ने बिहार में प्राप्त किया तीसरा स्थान।

,जिला में जोकीहाट प्रखंड लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान रहा काबिज।
अररिया
खेलेगा बिहार ,पढ़ेगा बिहार कार्यक्रम को लेकर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन पटना द्वारा वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के लिए आयोजित ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता में अररिया ने टॉप टेन में अपना जगह बनाया।अररिया ने कुल 13524 बच्चों को क्विज में शामिल कराकर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।जबकि जिला में जोकीहाट प्रखंड में क्विज प्रतियोगिता में 3150 बच्चों को शामिल कराकर लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि पलासी ने दूसरा एवं नरपतगंज प्रखंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्रथम संस्था में जिला समन्वयक कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अगस्त से पांच अगस्त तक कुल पांच दिनों तक इस ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जो वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के लिए हुआ।उन्होंने बताया कि खेलेगा बिहार पढ़ेगा बिहार कार्यक्रम के तहत फरेकशन क्विज कराया गया।जिसका मकसद बच्चो के पढ़ाई लिखाई के स्तर को मजबूत करना,खासकर ग्रामीण परिवेश में बच्चों को डिजिटल उपकरण शिक्षण सामग्री से अवगत कराना है।डिजिटल उपकरण को लेकर बच्चों को जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता अनंत कुमार ने बिहार में अररिया लगातार कई महीनो से वन टू फाइव में अपना स्थान बनाए हुई है।इसबार बिहार में अररिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।ये साक्षरता कर्मी के अथक प्रयास का नतीजा है।साथ ही जिले में जोकीहाट प्रखंड जहां शिक्षासेवक की संख्या भी कम है इसके बावजूद लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है।इसके लिए यहां के के के आर पी कमर आलम , बी आर जी दिवाकर और सभी शिक्षासेवक को विशेष रूप से बधाई दी है।जिला के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,साक्षरता के के आर पी ,प्रथम के बी आर जी और शिक्षासेवक को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है।डीपीओ ने बताया की जिला में साक्षरता का कोई भी काम टीम भावना से किया जाता है।जिसके परिणाम भी बेहतर आता हैं।उन्होंने साक्षरता की पूरी टीम को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: सेवा भाव से काम किया जाए तो मिलती है सफलता,समाज में चिकित्सक की भूमिका महत्वपूर्ण

Sat Aug 20 , 2022
सेवा भाव से काम किया जाए तो मिलती है सफलता,समाज में चिकित्सक की भूमिका महत्वपूर्णअररियासेवा भाव से काम किया जाए तो सफलता प्राप्त होती है। मानव सेवा ही असल में सबसे बड़ा सेवा है । उक्त बातें बरमाशेल पेट्रोलपंप के सामने डॉ जमील रोड स्थित डॉ आफताब आलम के क्लिनिक […]

You May Like

advertisement