अररिया की बेटी हुमा शमीम ने जिले का नाम किया रौशन

,अररिया की बेटी हुमा शमीम ने जिले का नाम किया रौशन।

,पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा में पाई सफलता ,परिवार में खुशी।

कैप्शन ,हुमा शमीम, पुलिस अवर निरीक्षक।

अररिया
अररिया की बेटी ने फिर एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए जिला का नाम रौशन किया है।अररिया प्रखंड के हरिया मुरबल्ला की रहने वाली हुमा शमीम जो आजाद नगर अररिया में रहकर शिक्षा हासिल कर रही थी ने बिहार सरकार के गृह विभाग पटना द्वारा 2020 में आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा में अंतिम रूप से सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।हुमा शमीम पढ़ाई के साथ साथ प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी अररिया में ही रहकर कर रही थी।जब उसने परीक्षा देना शुरू की तो लगातार कई परीक्षा में एक साथ सफलता की झड़ी लगा दी।अभी कुछ दिनों पहले हुमा ने सहायक उर्दू अनुवादक की परीक्षा पास की।उससे पहले भी बी पी एस सी की लिखित परीक्षा पास की थी।अब वो अंतिम रूप से पुलिस अवर निरीक्षक के लिए चयनित हो चुकी हैं।हुमा शमीम मुरबलला गांव के रहने वाले प्रो शमीम अख्तर की पुत्री हैं जो यादव कॉलेज अररिया के सेवानवृत प्रिंसिपल रह चुके है।उनकी माता प्रो अंजुमन आरा मिल्लिया कॉलेज में उर्द विभाग में व्याख्याता के साथ साथ साक्षरता अभियान में जिला कार्यक्रम समन्वयक भी रह चुकी हैं।हुमा शमीम की बुनियादी गर्ल्स गाइड एकेडमी से हुई फिर आई एस सी यादव कॉलेज से बी एस सी अररिया कॉलेज से बी एड फारबिसगंज कॉलेज से की है।हुमा शमीम बचपन से ही शांत स्वभाव और मेहनती थी।जब उन्हें सफलता मिलनी शुरू हुई तो उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।हुमा शमीम की इस सफलता पर उनके परिवार और उनके रिश्तेदारों दोस्ती में खुशी को लहर है।उन्हे इस सफलता पर डा फरहत आरा ,अब्दुल कयूम ,कमर मासूम , प्रो रकीब अहमद , सीबतेन अहमद ,अरशद अनवर अलिफ ,अहसन तौहीद ,असलम ,आजम ,फैसल ,चुनना,परवेज आलम ,अब्दुर रऊफ ,अफरोज आलम सरपंच , ललटू,माना,यादव कॉलेज के सभी शिक्षक ,प्रो बासुकी नाथ झा ,प्रो नसीम उद्दीन ,प्रो बच्चन मिश्रा,इंद्र कांत झा,सुष्मिता ठाकुर ,आलिया कमर ,तसनीम कौसर ,लवली नवाब वार्ड पार्षद ,अफसाना हसन ,मु बशीर आदि ने खुशी का इजहार किया है।साथ ही हुमा शमीम को इस सफलता पर बधाई दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छात्र राजद द्वारा एम.एल.आर्य महाविद्यालय में एक दिवसीय धरना

Fri Jul 15 , 2022
छात्र राजद द्वारा एम.एल.आर्य महाविद्यालय में एक दिवसीय धरनाछात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में छात्र राजद द्वारा बृहस्पतिवार को एम.एल आर्य कालेज मे धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया | बिस्मिल ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय मे किसी भी महाविद्यालय मे पढ़ाई नहीं होती हैं इसकी […]

You May Like

Breaking News

advertisement