अररिया का कमलदाहा पंचायत स्वच्छता को लेकर मॉडल पंचायत घोषित

अररिया का कमलदाहा पंचायत स्वच्छता को लेकर मॉडल पंचायत घोषित

अररिया
अररिया प्रखंड का कमलदाहा पंचायत स्वच्छता को लेकर मॉडल पंचायत घोषित हुआ। पंचायत में डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार झा ने इसकी घोषणा करते हुए पंचायत में बनाए गए कचरा प्रबंधन को लेकर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का विधिवत उद्घाटन किया।मौके पर पंचायत की मुखिया नुजहत परवीन और डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार ने फीता काटकर इस इकाई का फीता काटकर इसे चालू किया मौके पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा की पूरे देश में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।साथ ही कचरा को एक जगह इकट्ठा कर उसके प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है।इसी के तहत पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया जा रहा है।जहां कचरा को इकठ्ठा कर उसको प्रयोग में लाने लायक बनाया जाता है।उन्होंने कहा की यहां सुखा और गीला कचरा के लिए अलग इकाई बनाई गई।सूखे कचरे को बेच दिया जाएगा जबकि गीले कचरे से जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा।इसके लिए इस इकाई में अलग अलग बॉक्स बनाए गए है।जिसमे सुखा कचरा ,गीला कचरा,कार्बनिक कचरा,चिकित्सीय कचरा,प्लास्टिक कचरा,विद्युत कचरा,विविध कचरा के प्रबंधन के लिए अलग अलग बॉक्स बनाए गए है।निदेशक अनिल कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया की जिले में कुल उनतीस अपशिष्ट इकाई का निर्माण हो चुका है जबकि अररिया प्रखंड का ये तीसरी इकाई है।इसका मकसद है कि जहां तहां कचरे को न फेका जाए और कचरा से गंदगी न फैले और उस कचरे को उपयोग में लाया जा सके।मुखिया नुजहत परवीन ने कहा कमलदाहा पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सभी के सहयोग की जरूरत है।उन्होंने बताया की ये पंचायत जिला का दूसरा पंचायत है जो पांच वर्ष पूर्व ही ओडीएफ घोषित हो चुका है।जिसके लिए इस पंचायत को कई पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।मौके पर आशुतोष कुमार,एसडीओ मनरेगा,पी ओ मनरेगा रजनीकांत,बी ई ओ अमीरुल्लाह , उप मुखिया सुधीर मंडल ,मुखिया प्रतिनिधि मासूम अंजार ,सभी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण बड़ी तादाद में मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ठंड के चपेट में आ रहे आमजन,अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

Sun Jan 8 , 2023
ठंड के चपेट में आ रहे आमजन,अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या अररियापिछले एक सप्ताह से पछुवा हवा के साथ भीषण शीतलहर के चपेट में आमजन आने लगे हैं।ठंड के कारण ब्लड प्रेशर और मधुमेह से ग्रसित मरीज बड़ी संख्या में सरकारी और निजी अस्पतालों में समुचित इलाज के लिए […]

You May Like

advertisement