जौनपुर:कोटेदार की मनमानी जनता त्रस्त कोटेदार मस्त

संवाददाता – श्याम बहादुर यादव

जौनपुर । बक्शा । बक्शा विकासखंड क्षेत्र के गोरियापुर ग्राम सभा में यहां कोटेदार सुभाष चंद्र मौर्य द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटा से राशन वितरण नहीं होता। कोटेदार सुभाष चंद्र मौर्य सभी लोगों के राशन कार्ड से लगभग दो से तीन किलो कटौती व ज्यादा पैसे लेकर राशन वितरण करते हैं उनके पास वटखरा अभी नहीं है एक बोरी में 8 किलो अनाज रखकर 10 किलो का मानक बटखरा बताते हैं जो एक प्रकार से धांधली / भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता नजर दिख रहा है। यहां सरकार कोविड-19 को देखते हुए गरीबों की सहायता के लिए कम दाम पर राशन मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है वही अति गरीबों के लिए एक यूनिट राशन फ्री मुहैया कराने का आदेश है वही कोटेदार सुभाष चंद्र मौर्य सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं उदाहरण के लिए गोरियापुर में ही निहित कोटेदार सुभाष चंद्र मौर्य की शिकायत सामने आई है लोगों का कहना है की इलेक्ट्रॉनिक कांटा से राशन दिया जाए हम लोगों को हमेशा दो से तीन किलो राशन कम और अधिक पैसे भी लिया जाता है। पूछने पर कोटेदार सुभाष चंद्र मौर्या जी का कहना है कि हमें राशन कम मिलता है बोरे का वजन भी सम्मिलित रहता है इसलिए हम दो से तीन किलो कम राशन देते हैं , अगर ऐसा हो रहा है तो उच्च अधिकारी जांच करें और ग्रामसभा गोरियापुर में कोटेदार सुभाष चंद्र मौर्य की दुकान पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा उपलब्ध करें जिससे लोगों को राशन उचित मूल्य पर सही मात्रा में मिले।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंजाब:ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰੋਉਪਕਾਰੀ ਭਾਈ ਲੱਧਾ ਜੀ ਨੇ ਪਿੰਡ ਵੱਲੀਆ ਵਿਖੇ ਸਾਵਣ ਦੀ ਪੂਰਨਮਾਸੀ ਦਾ ਪਵਿੱਤਰ ਦਿਹਾੜਾ ਬੜੀ ਸ਼ਰਧਾ ਭਾਵਨਾ ਨਾਲ ਮਨਾਇਆ

Sun Jul 25 , 2021
ਫਿ਼ਰੋਜ਼ਪੁਰ, 24 ਜੁਲਾਈ[ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ :- ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰੋਉਪਕਾਰੀ ਭਾਈ ਲੱਧਾ ਜੀ ਪਿੰਡ ਵੱਲੀਆ ਵਿਖੇ ਸਾਵਣ ਦੀ ਪੂਰਨਮਾਸੀ ਦਾ ਪਵਿੱਤਰ ਦਿਹਾੜਾ ਬੜੀ ਸ਼ਰਧਾ ਭਾਵਨਾ ਨਾਲ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਸਭ ਤੋਂਂ ਪਹਿਲਾਂ ਸ੍ਰੀ ਸਹਿਜ ਪਾਠ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਭੋਗ ਪਾਏ ਗਏ, ਜਿਸ ਉਪਰੰਤ ਧਾਰਮਿਕ ਦੀਵਾਨ ਸਜਾਏ ਗਏ। ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬ […]

You May Like

Breaking News

advertisement