आज़मगढ़:कप्तानगंज क्षेत्र में लगातार विद्युत की कटौती से क्षेत्रवासी परेशान


उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगातार हो रही बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बता दें कि इन दिनों जनता भयंकर गर्मी की मार झेल रही है और विद्युत कर्मी अपने में ही मस्त चल रहे हैं। विद्युत कर्मी लगातार विद्युत की कटौती करते जा रहे हैं। विद्युत की इतनी कटौती से पूरे ग्रामवासी परेशान हैं। रात मे भी 3-3 घंटा गुल हो जा रही है इतनी भयानक गर्मी में पूरे क्षेत्र की जनता परेशान है लेकिन विद्युत कर्मी किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है। ऐसा लग रहा है कि मानो अब जब विद्युत कर्मियों का मन करेगा तब विद्युत की कटौती कर लेंगे। दिन हो या रात बस लोगों को बिजली कटौती का ही भय सताता रहता है कि बिजली ना जाने कब गुल हो जाए। विद्युत कर्मियों के इस मनमाने रवैया से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्राम मोलनापुर नत्थनपट्टी, भवानीपट्टी, दशवतपुर, कप्तानगंज के ग्रामवासीयों का कहना है कि जल्द ही यदि विद्युत की कटौती बंद नहीं की गई तो हम सभी लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यदि विद्युत कर्मी इन कार्यों से बाज नहीं आते हैं तो हम इनके कार्यालय का घेराव करने का कार्य करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: उत्तराखंड आगामी विधानसभा चुनाव टिकटों के फेर में दिग्गजों के बीच मारामारी, अभी से विधानसभा चुनाव के लिए खींचतान

Fri Jul 2 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन कांग्रेस में टिकटों का गणित अपने पक्ष में रखने को लेकर दिग्गजों में मारामारी मची है। प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर बिछाई गई सियासी बिसात में पहले चुनावी और बाद में सत्ता के समीकरणों को ध्यान में […]

You May Like

advertisement