कोविड को नियंत्रित करने के इंतजाम पूरे:डा.विनोद कुमार

कोविड को नियंत्रित करने के इंतजाम पूरे:डा.विनोद कुमार

कोविड से निपटने की मंगलवार को होगी मॉक ड्रिल

✍️संवाददाता दिव्या बाजपेई
कन्नौज। विश्व के कई देशों में कोरोना के नए वैरियंट का संक्रमण बढ़ा है। इसके मद्देनजर जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोविड से लड़ने की तैयारी पखने के लिए आदेश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विनोद कुमार ने जन समुदाय से अपील की है कि जिस तरह से हम सभी ने मिलकर कोविड संक्रमण पर विजय प्राप्त की थी उसी प्रकार दो गज की दूरी मास्क है जरुरी को एक बार फिर अपने जीवन में अपनाना पड़ेगा l इसके साथ ही अपने हाथों को बार बार धोते रहें और कोरोना से बचने के लिए टीका जरूर लगवा लें l सीएमओ ने बताया कि ज़िले में इस समय एक व्यक्ति कोरोना से ग्रसित है। उसको होम आइसोलेशन में रख उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है l जिले कहीं पर भी आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी जगह पर्याप्त दवा का इंतजाम कर लिया गया है। अगर कुछ कमी है तो उसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगाl हालांकि मंगलवार को स्वास्थ्य व्यवस्था परखने के लिए मॉक ड्रिल भी किया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ.ब्रजेश शुक्ला का कहना है कि जिले में मौजूदा समय में कोरोना से निपटने के लिए 130 बेड आरक्षित किए गए है। जिसमें राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा, जिला अस्पताल व सौ शैय्या छिबरामऊ में 50-50 व सीएचसी तिर्वा वह सौरिख में 20-20 बेड आरक्षित है। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छिबरामऊ,सौरिख,तालग्राम व जलालाबाद 10-10 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड बना है। साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा, जिला अस्पताल कन्नौज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख व छिबरामऊ में ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से चल रहे है। अब किसी को भी आक्सीजन की कमी नहीं होगी। इसके अलावा जिले में पर्याप्त दवा का भी इंतजाम कर लिया गया है। सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। मॉक ड्रिल में कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती से लेकर उपचार दिलाने की व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.गीतम सिंह ने बताया कि गले में खराश, छींक, जुकाम, सिरदर्द,सांस लेने में परेशानी, थकान जैसे लक्षण दिखने पर तुरन्त बिना किसी देरी के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच परीक्षण कराएं। जिले में कोविड टीकाकरण की स्थिति..
कुल लगी डोज- 3232881
पहला डोज-1539074
दूसरा डोज-1398058
बुस्टर डोज-419049

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन किया निस्तारण

Sun Dec 25 , 2022
चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन किया निस्तारण जलालाबाद कन्नौज, संवाददाता मतीउल्लाह क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के साथ उनके क्रियान्वयन पर जोर देते हुए लोगों की शिकायतों का निस्तारण भी किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement