गिरफ्तारी 01 नफर अभियुक्त व बरामदी अवैध शस्त्र व कारतूस

गिरफ्तारी 01 नफर अभियुक्त व बरामदी अवैध शस्त्र व कारतूस

गिरफ्तारी का विवरणः-
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद आजमगढ़ व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सगड़ी जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में मुझ थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा आज दिनांक 04.04.2021 को मय फोर्स के तहत तलाश वांछित/वारण्टी अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगत देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, भ्रमण अगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, विवेचना तलाश वांछित अपराधी क्षेत्र में मामूर होकर जैगहा चौराहा पर मौजूद था कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बगवार की तरफ से गुलवा नहर पुलिया होते हुए गुलवा गौरी की तरफ आ रहा हैं उसके पास नाजायज असलहा हैं। वह गोवंशी पशु तस्करी की मुखबिरी करता हैं। यदि जल्दी किया जाय तो मिल सकता हैं। इस सूचना पर विश्वास करके मैं थानाध्यक्ष मय हमराह व मुखबिर खास के प्रस्थान कर गुलवा गौरी नहर के पास पहुँचा कि एक व्यक्ति बगवार गाँव की तरफ से नहर के रास्ते आता हुआ दिखाई दिया कि मुखबिर खास ने इशारा करके हट बढ़ गया। हम पुलिस बल द्वारा पैदल आ रहे व्यक्ति को एकवारगी घेरमार कर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गया तो अपना नाम शहवाज अहमद पुत्र सफीक अहमद निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष बताया जामा तलाशी में उसके पहने पैंट के फेटे से एक अदद तमंचा 303 बोर तमंचा व पैन्ट के दाहिने जेब में एक अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में कागजात तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 01.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया व अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
पूछताछ विवरणः- अभियुक्त द्वारा शौक मे हथियार रखने का बात बता रहा है और अपनी गलती की माफी मांग रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
• शहवाज अहमद पुत्र सफीक अहमद निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी-
• अवैध एक अदद तमंचा 303 बोर एवं 01 अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर ।

घटनास्थल- गुलवा नहर पुलिया गुलवा गौरी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1-थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2- उ0नि0 ओम प्रकाश यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
3- का0 धीरज त्रिपाठी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
4- का0 विनय यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
5- का0 रवि प्रभाकर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

   (धर्मेन्द्र  कुमार सिंह)
          थानाध्यक्ष

थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत एक्शन मूड में, *दायित्व धारियों की छुट्टी के बाद अब उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल

Mon Apr 5 , 2021
उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत एक्शन मूड में,*दायित्व धारियों की छुट्टी के बाद अब उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून:उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर आ रही है। सीएम तीरथ उत्तराखंड की कमान संभालने के बाद से ही एक्शन मूड में हैं।दायित्व धारियों की छुट्टी के बाद अब […]

You May Like

advertisement