बिहार:लोन लेकर नहीं चुकता करने वाले 20 बकायेदारों पर गिरफ्तारी वारंट जारी

लोन लेकर नहीं चुकता करने वाले 20 बकायेदारों पर गिरफ्तारी वारंट जारी

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

विभिन्न प्रकार के कारोबार के लिए बैंक से लोन लेकर लोन चुकता नहीं करने वाले फारबिसगंज व सिमराहा थाना के 20 बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। यह कार्रवाई डीएम ने की है। इन बकायेदारों के खिलाफ पहले सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया था। इसके बाद बार-बार नोटिस दिया गया लेकिन ये पूरी तरह बने रहे। इन बेपरवाह लोगों पर 23 लाख से अधिक की राशि बकाया है। बताया गया कि राशि की वसूली नहीं होने से अब बैंक ने जरूरतमंद लोगों को लोन देने से हाथ खड़े कर दिये हैं। जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि बैंक की बिगड़ती व्यवस्था एवं एनपीए बढ़ने के कारण सरकार द्वारा बार-बार ऋण वसूली के लिए दिये जा रहे कठोर निर्देश व शाखा प्रबंधक के अनुरोध पर डीएम द्वारा इन ऋणधारियों से बकाया राशि वसूली के लिए डीडब्ल्यू (डिस्ट्रेस वारंट) जारी किया गया है ताकि बैंकों की राशि वसूली की जा सके और उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो सके। इधर बकायेदारों पर होने वाली कार्रवाई संबंधी सूची एसपी के माध्यम से थानेदारों के पास भेज दी गई है। यहां बता दें कि एक माह के भीतर 40 बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है। पिछले माह भी 20 बकायेदारों पर इस तरह की कार्रवाई की गई थी, लेकिन इसमें से पांच बकायेदारों ने ही राशि जमा की है। इसकी पुष्टि संबंधित बैंक प्रबंधक ने भी की है।

किन बकायेदारों पर कितनी रकम है बांकी:-

जिला नीलाम पत्र कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार फारबिसगंज प्रखंड के रमै के संजय कुमार झा के पास 01 लाख 15 हजार 209, खैरखां के कुंदन कुमार पासवान के पास 80387, बेलई के मिथिलेश झा के पास 1, 32, 859,भागकोहलिया के मो मोहिउद्दीन के पास 1,62, 179, गाढा के अलख चंद मंडल के पास 1,24,051, रमई के बिंदु कांत मिश्रा के पास 1, 23, 148, खैरखां के माहेश्वरी प्रसाद सिंह के पास 1,01, 991, हलहलिया के सुनील कुमार मंडल के पास 82, 292, रमई के सुधीर झा के पास 1,17, 934, गुरमाही के जीवछ लाल मंडल के पास 2,51, 084, रमई के के राम प्रसाद यादव के पास 1,06, 548, हलहलिया के मिथिलेश कुमार मंडल के पास 62, 281, रमई के ललित नारायण झा के पास 67, 806, मझुआ के जगदेव रजक के पास 1, 11, 207 रूपये बकाये हैं।
इसी तरह रमई के सलीमुद्दीन के पास 1,03, 488, लहसनगंज के सूर्यानंद चतुर्वेदी के पास 93,591, बारा आरटीमोहन के राजकुमार मंडल के पास 2, 51, 262 रूपये, पोठिया के महेंद्र महतो के पास 1,19, 031, रमई के पप्पू कुमार विश्वास के पास 01 लाख 26 हजार 185 रूपये बकाये हैं।सभी बकायेदार एसबीआई मार्केटिंग यार्ड शाखा के है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अररिया में हुआ स्काउट शिक्षकों का बिगिनर्स कोर्स

Fri Oct 29 , 2021
अररिया में हुआ स्काउट शिक्षकों का बिगिनर्स कोर्स अररिया संवाददाता बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अररिया के तत्वाधान में गुरुवार को उच्च विद्यालय, अररिया में अररिया अनुमंडल में अवस्थित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का एक दिवसीय बिगिनर्स कोर्स का आयोजन जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद […]

You May Like

advertisement