बिहार:डोली पर आगमन व हाथी पर जाएगी माँ दुर्गा 7 अक्टुबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ

डोली पर आगमन व हाथी पर जाएगी माँ दुर्गा 7 अक्टुबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ

फारबिसगंज (अररिया)से अमीत ठाकुर

7 अक्टुबर गुरुवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। इस बार माता दुर्गा का आगमन डोली पर हो रहा है जबकि विदाई गज यानी हाथी पर होगा। फारबिसगंज के प्रसिद्ध पंडित ज्योतिषाचार्य पंडित अवधेश मिश्र उर्फ नूनू झा ने बताया कि इस बार आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि चित्रा नक्षत्र रोज गुरुवार को माता का आगमन हो रहा है तथा यह प्रतिपदा तिथि दिन के 3:37 तक है। ज्योतिषाचार्य अवधेश मिश्र ने बताया कि इस बार माता का आगमन अशुभ संकेत है जिसमें मरणासन्न की हालत ज्यादा रहेगी, लोगो में रोग ज्यादा प्रभावी रहेगा। वहीं माता का जाना शुभ बताया जा रहा है। कहते हैं कि अति वृष्टि की संभावना भी ज्यादा रहेगी। वहीं पंचमी व षष्ठी एक ही दिन यानी सोमवार को होगा जहां पंचमी इस दिन सुबह 6:37 तक रहेगा जबकि इसके बाद षष्ठी मान्य होगा। जबकि विजयादशमी 15 अक्टुबर शुक्रवार को होगा। इधर फारबिसगंज के लगभग डेढ दर्जन दुर्गा पूजा स्थलों पर माता की प्रतिमा स्थापित किए जाने व पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न कराने को लेकर तैयारी जोरो पर है। कई मंदिरो में रंग-रोगन का कार्य हो चुका है जबकि कई स्थलों पर आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:आगामी त्योहारों पर कोई नई परंपरा की नहीं होगी शुरुआत, लायन आर्डर में खलल डालने वालों पर होगी कार्यवाही

Sun Oct 3 , 2021
आगामी त्योहारों पर कोई नई परंपरा की नहीं होगी शुरुआत, लायन आर्डर में खलल डालने वालों पर होगी कार्यवाही मेंहनगर(आजमगढ़) स्थानीय थाना मेंहनगर के परिसर में रविवार को अपरान्ह 4 बजे पीस कमेटी की बैठक आगामी त्योहार दशहरा, दीपावली और मिलान्दुनबी को शकुशल संपन्न कराने के लिए दोनों समुदायों के […]

You May Like

Breaking News

advertisement