कन्नौज:धान खरीद केंद्र पर पहुंचकर किसानों से की वार्ता किसान जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला

धान खरीद केंद्र पर पहुंचकर किसानों से की वार्ता किसान जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला
*
✍️ संवाददाता प्रशांत त्रिवेदी*
कन्नौज । छिबरामऊ क्षेत्र के किसानों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए आज भाकियू (किसान) कन्नौज के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला अपने पदाधिकारियों के साथ छिबरामऊ की नवीन मंडी स्थल पर स्थित धान खरीद केंद्र पर पहुँचे एवं किसानों की समस्याओं को सुना । जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला जब धान खरीद केंद्र पर पहुँचे तो पाया कि धान की बिक्री ही नहीं हो रही है और किसानों को मजबूरन अपना धान कम मूल्य पर बाहर बेचना पड़ रहा है । धान खरीद केंद्र पर उपस्थित प्रभारी द्वारा बताया गया कि बिजली बहुत कम आती है । जिससे मशीन नहीं चल पाती है और धान नहीं खरीद पाते हैं । तौल मशीन में भी अनियमितता पाई गई, रजिस्टर में अंकित विवरण में सटीक जानकारी नहीं दी गयी थी । लिखी गयी संख्या और किसान द्वारा बताई गई संख्या में अंतर पाया गया । वहीं एक किसान के धान को गलत तौला गया । किसान की शिकायत पर जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला एवं जिला प्रभारी अनुराग त्रिपाठी ने धान को वापस से सही से तौलवाया ।
जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने कहा कि लगता है प्रशासन एवं शासन दोनों किसानों का भला नहीं चाहते । सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में किसानों के वोट के बिना विधानसभा में बैठ पाने के सपने देखने छोड़ देने चाहिए । बिना किसान के वोट के जमानत भी जब्त हो सकती है । सरकार को यह ध्यान रखना चाहिए कि यह कृषि प्रधान देश है, और हमारे देश में जवान और किसान को पूजा जाता है । जिला प्रभारी अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि कथनी और करनी में बहुत अंतर है, देश के प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि हम किसानों के हित में सभी फैसले ले रहे हैं, और यहाँ जमीनी स्तर पर हकीकत ही कुछ और है । जिला उपाध्यक्ष डॉ अभिषेक पाठक ने किसानों की पीड़ा को समझाते हुए कहा कि सरकार को अभी इतिहास से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है । हमारे देश में किसानों/मजदूरों ने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं तक को सत्ता से बेदखल कर दिया था, जो लोग सत्ता के नशे में इस कदर चूर हैं । कि किसान का दर्द नहीं दिख रहा उन्हें याद रखना चाहिए कि उनके पेट भरने के लिए कोई किसान रात-रात भर जागता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला, जिला प्रभारी अनुराग त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ रजनीश दुबे, जिला संरक्षक रोहित दुबे, जिला मंत्री प्रेम चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष डॉ अभिषेक पाठक, जिला उपाध्यक्ष राशिद खान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनमोल पाण्डेय बन्शी, जिला महासचिव आनन्द तिवारी, जिला महासचिव आलोक यादव,
जिला सचिव शनि चतुर्वेदी, तहसील उपाध्यक्ष अमित शाक्य, तहसील महासचिव कुलदीप तिवारी, तहसील कोषाध्यक्ष अनार सिंह पाल, तहसील संगठन मंत्री ब्रजेश यादव, तहसील महामंत्री दिनेश नायक, तहसील मंत्री शिशुपाल सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता सिक्कू त्रिपाठी, गणेश यादव, अभिषेक तिवारी,सनोज यादव, शिवम तिवारी, इशयाक अली, चंद्रप्रकाश सैनी, नरेश सिंह, मो. कलीम, दिलेराम शाक्य, राम शंकर एवं कई किसान भाई मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:सपा संरक्षक का सपा समर्थकों ने केक काटकर धूमधाम से मनाया जन्म दिवस

Mon Nov 22 , 2021
सपा संरक्षक का सपा समर्थकों ने केक काटकर धूमधाम से मनाया जन्म दिवस ✍️कन्नौज । समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन केक काटकर सपा नेताओं ने धूमधाम से मनाया। तिर्वा रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम […]

You May Like

advertisement