बरेली: अंतरराष्ट्रीय कला पर्व मैं देश-विदेश के कलाकारों ने बिखरे रंग

अंतरराष्ट्रीय कला पर्व मैं देश-विदेश के कलाकारों ने बिखरे रंग

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : अंतरंग कला समिति एवं राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान के टोंक जिले के कल्पना मैरिज हॉल में 1 से 3 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय कला कैंप का आयोजन किया गया जिसमें नेपाल बांग्लादेश ईरान मॉरीशस भारत के विभिन्न प्रदेशों उड़ीसा पश्चिम बंगाल बिहार उत्तराखंड दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा छत्तीसगढ़ झारखंड के करीब 350, चित्रकारों ने भाग लिया l जिसका शुभारंभ टोंक जिले के जिला अधिकारी डॉ सुरेश नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l जिसमें बरेली के प्रतिष्ठित चित्रकार डॉक्टर अजय रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी तूलिका के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चित्रांकन करने के साथ भारतीय रेल की प्रगति को कैनवास पर एक्रेलिक रंगों के द्वारा दर्शायाl महाराष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मनोज दास द्वारा राधा कृष्ण का सुंदर चित्रांकन किया गया l एवं संगीता मिश्रा मुंबई ने सामाजिक पूर्तियों को उजागर किया l जबलपुर मध्य प्रदेश की आकांक्षा ठाकुर ने प्रकृति को अपना विषय बनाया l नेपाल से आए बीके नर बहादुर सिंह ने हिमालय की चोटियों को कैनवास पर जीवन कर दिया दिल्ली की वरिष्ठ चित्रकार सुमित्रा जी ने नृत्य की भाव बंगामा को कैनवास पर चित्रित किया l कैंप संयोजक हनुमान सिंह , पुष्पेंद्र, महेश गुर्जर मैं सभी का परिचय कराया पुरस्कार वितरण एवं समापन फिल्म अभिनेत्री नीतू कोइराला एवं राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने सभी को प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनl कर सम्मानित l बरेली में पिछले 30 वर्षों से कलl का प्रचार प्रसार कर रहे प्रतिष्ठित चित्रकार डॉक्टर अजय रघुवंशी कि इस उपलब्धि पर शहर के वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों ने बधाई दी है l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: भू-माफिया परमजीत सिंह गुजराल को धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने सम्मन जारी किया

Sat Oct 7 , 2023
भू-माफिया परमजीत सिंह गुजराल को धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने सम्मन जारी किया दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : भू माफिया परमजीत सिंह गुजराल पुत्र जसवंत सिंह गुजराल निवासी 200-ए प्रेम नगर बरेली ने धोखाधड़ी से विवादित वक्फ संपत्ति का एग्रीमेंट के. थ्री.,जी. इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. से 50 लाख देकर किया […]

You May Like

advertisement