केंद्र सरकार के बीच के राजनीतिक आपाधापी के परिणामस्वरूप अपने जीर्णोद्धार का बाट जोह रही

वर्ष 2015 में भारत सरकार द्वारा उड़ान योजना के तहत घोषित पूर्णियां एयरपोर्ट जो पिछले 8 वर्षों से तमाम उपेक्षाओं से जूझते हुए राज्य और केंद्र सरकार के बीच के राजनीतिक आपाधापी के परिणामस्वरूप अपने जीर्णोद्धार का बाट जोह रही है, जहां से पूरे कोशी सीमांचल क्षेत्र के वासी हवाई सफर सेवा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार में हैं।

आज उसी पूर्णियां एयरपोर्ट मुहिम को और अधिक तीव्र गति प्रदान करते हुए पूर्णियां व आसपास के क्षेत्र के युवाओं, प्रबुद्धजनों और प्रेस क्लब पूर्णियां के सम्मानितजनों के द्वारा ट्विटर पर एक हेस्टेग #PurneaAirport चलाया गया जिसमें लगभग 20 हजार ट्वीट किया गया और ट्वीट के माध्यम से पूर्णियां एयरपोर्ट की मांग और इसकी महत्ता को जोड़सोर से सरकार और संबंधित मंत्रालय व स्थानीय जिला प्रशासन से करी गई।

बता दूं की इस मुहिम को पिछले 4 सालों से संघर्ष के रूप में लड़ते हुए इस मुद्दे को अब पूरे कोशी सीमांचल में एक जनांदोलन का रूप देने के लिए निरंतर अग्रसर रहनेवाले प्रमुख रूप से कुछ युवा इस प्रकार हैं, अविनाश मिश्र, रविरंजन, पुष्कर मिश्रा भारती, आनंद मिश्र, रितेश कुमार, ज्योति खा, सौरव सिंह राठौर, सुधांशु जैसवाल, क्षितिज, प्रशांत मिश्र इत्यादि सम्मिलित हैं।

आज के ट्विटर कैंपेन में प्रमुख रूप से प्रोक्त युवावर्ग के अलावे पूर्णियां के वरिष्ठजन में क्रमशः प्रेस क्लब अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह, पंकज नायक, रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन विश्वजीत कुमार, डॉक्टर A K गुप्ता, रविंद्र साह इत्यादि शामिल थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: नेशनलिष्ट यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट रंग उत्साह मस्ती और उल्लास के साथ मनाया होली उत्सव,

Tue Mar 7 , 2023
राजकुमार केसर वानी नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने रंग, उत्साह, मस्ती और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया होलिकोत्सवसंवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी (नैनीताल) उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा यहां आयोजित ‘होलिकोत्सव-2023’ रंग, उत्साह, मस्ती और उल्लास के साथ संगीत की स्वर लहरियों […]

You May Like

Breaking News

advertisement