देवारा मे आग का भीषण विकराल रुप लेते ही 70 घर खाक दो मासूम जिन्दा जले कई लोग झुलसे गांव मे मचा कोहराम

देवारा मे आग का भीषण विकराल रुप लेते ही 70 घर खाक दो मासूम जिन्दा जले कई लोग झुलसे गांव मे मचा कोहराम

संवाददाता R,K जायसवाल

आजमगढ़ बिलरियागंज स्थानीय थाना क्षेत्र महराजगंज
ग्राम पंचायत- नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम के 7 पुरवों में आज दिन में आग धधकने से करीब 70 कच्चे घर जल गए। कई दर्जन परिवार बेघर हो गए और दो बच्चों के शव भी जली मंडई के मलबे से बरामद होने की सूचना से हड़कंप मच गया।आजमगढ़ के घाघरा नदी किनारे के देवारा क्षेत्र में आज भीषण हादसा हो गया। देवारा जदीद किता प्रथम गांव में आग ने जमकर तांडव मचाया। एक छोटी सी बस्ती से निकली आग ने आसपास के करीब 1 किलोमीटर के क्षेत्र के मकानों को अपनी जद में ले लिया। तेज गर्म हवा व घरों में रखे सिलेंडर और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के चलते आग ने भी कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-देखते दर्जनों मकान और मंडई धू-धू कर जलने लगे। आग बेकाबू होते देख क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी जैसे तैसे हालत में घर छोड़कर भागने लगे। पूरे क्षेत्र में घंटों हाहाकार की स्थिति रही। जब तक राहत कार्य शुरू हो पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी लोगों के घरों में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। पालतू पशुओं की मौत हो गई। इस दौरान आपाधापी में भागे लोगों की खोजबीन जब शुरू हुई तो राकेश राम के दो बच्चेेे गायब मिलेे। बाद में मासूम भाई बहन 5 वर्षीय मुस्कान और 3 वर्षीय अवनीश के शव पूरी तरह से जली हालत में उनके घर से मिके। बताया जा रहा है कि बच्चे जान बचाने के लिए कमरे में ही छुप गए थे। राहत कार्य देरी से शुरू होने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश था। हालांकि सूचना के तत्काल बाद ही एसडीएम सगड़ी, सीओ सगड़ी, तहसीलदार सगड़ी,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा /मिडिया के लिए करोना टीका शिविर प्रारंभ

Sun Apr 11 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा /मिडिया के लिए करोना टीका शिविर प्रारंभ,, – ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 रीवा राजकपूर आडिटोरियम में रीवा जिले के पत्रकारों उनके परिजनों को करोना टीका शिविर कलेक्टर रीवा के निर्देश पर शुरू हो गया है, , जो पत्रकार उनके परिजनों या परिचित को 45,साल […]

You May Like

advertisement