आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य पदार्थ नमकीन के लिए गए नमूने

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के क्रम में खाद्य पदार्थ नमकीन के नमूने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा किए गये जिसे जांच के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला को प्रेषित किया जा रहा है। तथा यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा। तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा किए गए नमूनों के संस्थानों का विवरण निम्न हैं – (1) किप्स स्वीट्स, राजेन्द्र नगर बरेली से नमकीन काजू (2) श्री फूड्स अन्धरपुरा, फरीदपुर बरेली से नमकीन, 300 kg नमकीन विनष्ट कराया (3) रवी ट्रेडर्स नमकीन इंडस्ट्रीज पार्क फरीदपुर बरेली से (सेव) नमकीन ,80 kg नमकीन मिनष्ट कराया (4) जय साई राघव केशव प्रा0लि0 फरीदपुर बरेली से नमकीन 200 kg विनष्ट कराया (5)दीपक स्वीट्स पुरानी बाजार बरेली से नमकीन (मूंगदाल)(6) आल नेचुरल फूड्स बन्नूबाल नगर बरेली से नमकीन (भुजिया) (7) जे एक फूड प्रोडक्शन प्रा0लि0इण्डस्टि्यल एरिया परसाखेड़ा बरेली से नमकीन (8) आर0के0, ट्रेडर्स परसा खेड़ा बरेली से नमकीन ( 9) लक्ष्मी ट्रेडर्स परसाखेड़ा बरेली से नमकीन (आलूलच्छा) (10) ए0के0फूडप्रोडक्ट परसाखेड़ा बरेली से नमकीन (मूंगदाल) (11) राधा फूड इंडस्ट्रीज पार्क फरीदपुर बरेली से नमकीन 200 kg नमकीन विनष्ट कराया (12) पप्पू नमकीन प्रोडक्ट संजय नगर बरेली से नमकीन मिक्स (13) किप्स स्वीट्स रामपुर रोड़ बरेली से नमकीन मठरी । तथा यह जानकारी अपूर्व श्रीवास्तव शाक्य (मुख्यखाद्य / औषधि विभाग के अधिकारी) द्वारा दी गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement

call us