आज़मगढ़:सपा से अखिलेश यादव को टिकट मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल ढोल नगाड़ो से हुआ स्वागत

सपा से अखिलेश यादव को टिकट मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल ढोल नगाड़ो से हुआ स्वागत

आजमगढ़। मुबारक पुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने सोमवार को आजमगढ़ जिले की दो सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की। सपा ने मुबारकपुर से अखिलेश यादव को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने मुबारकपुर से अखिलेश यादव व सगड़ी से डा. एचएन पटेल को प्रत्याशी बनाया है। मुबारकपुर से इस बार समाजवादी पार्टी में हाल ही बसपा से गुडडू जमाली वअखिलेश यादव की चल रही दावे दारी में अखिलेश यादव ने मारी बाजी 2017 के चुनाव में बसपा विधायक गुडडू जमाली से महज 688 वोटो से अखिलेश यादव हुऐ थे पराजित सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुबारकपुर सीट से फिर दुबारा अखिलेश यादव को टिकट देकर दाव आजमाने की कोशिश की जा रही है अब देखना है की मुबारकपुर सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव को आम जनता का कितना सपोर्ट और जनमत मिलता सपा पार्टी से नाराज गुड्डू जमाली निर्दल या किसी और पार्टी का दामन थाम कर चुनाव लड़ने की संभावना लग रही है सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से 25 जनवरी की मुलाकात के बाद चुनाव लड़ने की बात को स्वीकार किया था।
मुबारकपुर विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने बताया कि अखिलेश यादव से बात हुई थी, पर कुछ परिस्थितियां होंगी जिस कारण टिकट नहीं दिया गया। चुनाव लड़ने के सवाल पर गुड्डू जमाली का कहना है कि अपने समर्थकों और परिजनों से सलाह-मशवरा कर चुनाव लड़ने का निर्णय लेंगे। बहुत से लोग हमसे जुड़े हैं उनकी भावनाओं को भी देखना है। अभी इस बारे में कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हूं। सभी लोगों के फोन आ रहे हैं, टिकट का वादा था पर नहीं मिला। अखिलेश यादव का सठियाव चौराहे कार्यालय पर समर्थकों द्वारा भारी मात्रा में इकट्ठा होकर अखिलेश यादव का फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया गया

बाईट- अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:राष्ट्र की एकता और अखण्डता ,विकास को समर्पित प्रत्याशी को करे अपना मत

Wed Feb 9 , 2022
राष्ट्र की एकता और अखण्डता ,विकास को समर्पित प्रत्याशी को करे अपना मत अम्बेडकर नगर |2022 विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत स्वीप योजना के अन्तर्गत जन सामान्य को मतदान करने के लिए जागरूक किये जाने हेतु माननीय आयोग के दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद अम्बेडकर नगर के […]

You May Like

advertisement