पूर्व कप्तान प्रभाकर चौधरी के जाते ही अवैध मिट्टी खनन की ट्रैक्टर-ट्रालियां हुईं बेलगाम, अवैध मिट्टी खनन की ट्रैक्टर-ट्राली कभी ले सकतीं हैं जान जिला प्रशासन व खान अधिकारी क्यों मौन

पूर्व कप्तान प्रभाकर चौधरी के जाते ही अवैध मिट्टी खनन की ट्रैक्टर-ट्रालियां हुईं बेलगाम, अवैध मिट्टी खनन की ट्रैक्टर-ट्राली कभी ले सकतीं हैं जान जिला प्रशासन व खान अधिकारी क्यों मौन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज,ऐसा नजर आ रहा है। कि मिट्टी के खनन माफियाओं ने अपने कारोबार को करने के लिए पुलिस की अनुमति ले ली है। क्योंकि अगर ऐसा नही होता तो, कस्वे की सड़कों नालियों को क्षतिग्रस्त करने वाले ये ट्रैक्टर ट्राली चालक सरकारी पैसे से बनी सड़कों नालियों को क्षतिग्रस्त करने के बाद पुलिस की मौजूदगी में वहां से आसानी से जाने में सफल नहीं होते। इस नुकसान के लिए बतौर जुर्माने के उन्ही को ये सड़क नालियों का निर्माण कराना होता। पहले खनन माफिया, खनन की सेटिंग करने के लिए पुलिस के खास लोगों से ताल्लुक बढाते थे, और उन ताल्लुको का जमकर फायदा उठाते थे। लेकिन उनके जग जाहिर होने के बाद इन खनन कारोबारियों का कारोबार कुछ दिनों से हल्का पड़ गया था। अब नये तरीके से अपना धन्धा चलाने के तौर तरीके इनके द्वारा निकाल लिए गए हैं। अब खनन माफिया जिसके यहां पर मिट्टी का भरान होना होता है उसी को आगे बढ़ा देते हैं। जमीन मालिक स्थानीय दबदबे वाले लोगों को साथ लेकर आगे बढ़कर सारी सेटिंग खुद करता है। जिसके कारण पुलिस भी कुछ नही करती क्योंकि पुलिस तो कहती है जब क्षेत्र की जनता को ही कोई परेशानी नही है तो हम आगे क्यों बढ़ें और वैसे भी ये काम हमारा नही है इसके लिए खान विभाग जिम्मेदार है। अपने अवैध मिट्टी बालू खनन के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए खनन माफिया जगह जगह मेल जोल बढाते नजर आ रहे हैं। यह मेल जोल कुछ पुलिसकर्मी और समाज में खुद को समाजसेवी कहने वाले लोगों से होते हैं। जिसके बदले उनकी भी मुट्ठी गर्म की जाती है और तो और जनता के बीच के लोग भी इसमें शामिल नजर आने लगे हैं। कुछ खनन माफियाओं की तो खुली चुनौती है, कि हमारा कारोबार कोई रोक ही नही सकता। क्योंकि हम सभी की मुट्ठी गर्म करते हैं। सवाल ये है कि ऐसा दम भरने वाला खनन माफिया आखिर किसके बल पर अपने कारोबार को आगे बढ़ा रहा है। इसके जवाब ढूंढने के लिए जब हमने सीबीगंज क्षेत्र के चन्द्पुर काजियान, सनैया रानी, जौहरपुर तिलियापुर, घुन्सा, सुंदरासि, गोविंदापुर, बंडिया,आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया, तो पाया अवैध खनन बदस्तूर सभी जगह जारी है। ये माफिया किसी से नहीं डरते। क्योंकि इन्हें स्थानीय स्तर पर पूरी सपोर्ट मिलती है, स्थानीय लोगों की सपोर्ट से अधिकारियों के आने-जाने की खबर वहीं पुलिस वालों के आने-जाने की खबर भी खनन माफियाओ को समय-समय पर मिलती रहती है और कारोबार फलता-फूलता रहता है। वहीं कुछ लोगों से जानकारी लेने पर पता चला की खनन करने के बाद जब मिट्टी की ट्रालियां निकलती हैं, तो रास्ते में उन्हे तिरछी निगाह से अगर कोई पुलिस कर्मी देख भी ले तो उन्हें जाने देता है। अवैध खनन माफियाओं से स्थानीय नेताओं जो कि गांव देहात में बहुत होते हैं और पुलिसकर्मियों से इनका क्या रिश्ता कहलाता है। ये तो समाज के खुद को नेता कहने वाले ये लोग और पुलिस कर्मी ही बेहतर समझते होंगे। और आप भी खुद समझ रहे होंगे। वैसे तो पुलिस कहती है कि खनन रोकने का काम हमारा नहीं है। इसके लिए खनन अधिकारी या अवैध वाहन होने की स्थिति में आरटीओ जिम्मेदार है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को खलीलपुर रोड स्थित मरघट वाली गली में सनैयारानी मेवा कुँवर के खनन माफिया चरण सिंह यादव मिट्टी की ट्राली लेकर आया था जंहा उसकी ट्रैक्टर ट्राली ने सकरी गली में घुसते बख्त एक दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके कारण ट्रैक्टर ट्राली गली में फस गई काफी देर गली की आवाजाही बंद होने के कारण क्षेत्रवासियों में से किसी ने क्षेत्राधिकारी को फोन किया तब जाकर मौके पर थाना सीबीगंज की पुलिस पहुंची। और ट्रैक्टर ट्राली को गली से निकाला जा सका क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह ट्रैक्टर ट्राली आए दिन कोई न कोई सड़क या नाली, पुलिया को तोड़ते रहते हैं इनकी आवाजाही को रोका जाना चाहिए जिस पर पुलिस वालों ने यह कहकर बात आई गई कर दी कि जब मकान बनेंगे तो मिट्टी का भरान तो कराया ही जाएगा इसको कैसे रोका जा सकता है। अब आप पुलिस वालों कि इस बात से खुद समझ सकते होंगे की पुलिस का रवैया क्या बताना चाहता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेयर उमेश गौतम द्वारा लोहिया बिहार कालोनी में निराश्रितों तथा महिलाओं को बांटे कंबल

Thu Jan 4 , 2024
मेयर उमेश गौतम द्वारा लोहिया बिहार कालोनी में निराश्रितों तथा महिलाओं को बांटे कंबल दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज,तमाम अव्यवस्थाओं के बीच मेयर उमेश गौतम ने निराश्रितों और महिलाओं को कंबल वितरित किये। जमीन पर बैठे निराश्रितों और महिलाओं ने कंबल के इंतजार में खुले आसमान के नीचे कप […]

You May Like

advertisement