आचार संहिता प्रभावी होते ही शुरू हो जाएगी संपत्ति विरूपण की कार्यवाही

उड़नदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल भी हो जाएंगे अलर्ट

जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षण के प्रथम दिवस एमसीसी एवं पोस्टल बैलेट का दिया गया प्रशिक्षण

बलौदाबाजार 05 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंदन कुमार के दिशानिर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय प्रशिक्षण की शुरुआत 4 अक्टूबर 2023 को जिला पंचायत सभाकक्ष में हुई। पहले दिन आदर्श आचार संहिता, कानून व्यवस्था तथा पोस्टल बैलेट के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल ऑफिसर्स, एफएसटी -एसएसटी सहित संबंधित अधिकारी - कर्मचारी शामिल हुए।

अपर कलेक्टर एवं एमसीसी के नोडल अधिकारी श्री वीसी एक्का एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा बारीकी स्व प्रशिक्षण देते हुए कई शंका का समाधान किया गया। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी श्री आर आर दुबे भी मौजूद थे। प्रशिक्षण में बताया गया कि फ्री एंड फेयर चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता एवं कानून व्यवस्था की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आदर्श आचार संहिता निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा संबंधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की तिथि से प्रभावी हो जाती है। आचार संहिता प्रभावी होने के तत्काल बाद शासकीय भवनों, सार्वजनिक स्थानों तथा निजी भवनों से संपत्ति विरूपण की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही एसएसटी, एफएसटी तथा व्हीएसटी की टीम अपने -अपने क्षेत्र में सतर्क होकर भ्रमण शुरू कर देंगे। द्वितीय सत्र में पोस्टल बैलेट, सर्विस वोटर, दिव्यांग वोटर, नाम निर्देशन की प्रक्रिया, ईव्हीएम की कमिशनिंग सहित अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दी गई।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 5 अक्टूबर को प्रथम पाली में निर्वाचन व्यय तथा द्वितीय पाली में एमसीएमसी टीम का प्रशिक्षण संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित है। इसीप्रकार 6 अक्टूबर को सेक्टर ऑफिसर, आईटी,नॉमिनेशन तथा 9 अक्टूबर को मतदान दिवस प्रक्रिया का प्रशिक्षण आयोजित है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: ईडी छापे व संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रर्दशन कर राष्ट्रपति के नामित डीएम को सौपा ज्ञापन

Thu Oct 5 , 2023
ईडी छापे व संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रर्दशन कर राष्ट्रपति के नामित डीएम को सौपा ज्ञापन आजमगढ़ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में ED द्वारा उत्तर प्रदेश प्रभारी और […]

You May Like

advertisement