तिर्वा कन्नौज:रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होते ही लेखपाल ने दिया वायरल वीडियो का जवाब

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होते ही लेखपाल ने दिया वायरल वीडियो का जवाब

इंदरगढ़ l क्षेत्र के कलशान ग्राम पंचायत के क्षेत्रीय लेखपाल ने रिश्वत लेने की वीडियो वायरल पर दिया करारा जवाब l क्षेत्रीय लेखपाल हरनारायण सिंह सेंगर ने बताया जितेंद्र सिंह गांव की सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं l जिन्होंने मुझे रिश्वत देने की कोशिश की l हम घर पर थे l घर के दरवाजे पर बेल बजी तो हम बाहर निकले तो देखा जितेंद्र सिंह दरवाजे के बाहर खड़े थे l कुछ रुपए की गिनती कर रहे थे l इतने में चोरी-छिपे वीडियो बनाकर मुझे रिश्वत का आरोप लगाकर वायरल कर दिया l यह सब निराधार गलत है l क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया 3 दिन पहले जितेंद्र सिंह मेरे पास आए हुए थे l रिश्वत देने की बात कह रहे थे l हमने उनकी रिश्वत लेने से मना कर दिया और उनसे कहा सरकारी जमीन है यह आप खाली कर दें l सरकारी जमीन पर आप कब्जा नहीं कर सकते l इतने में गुस्साए और बोले तुम्हें लेखपाली करना भुला देंगे l चोरी छुपे आज इन्होंने वीडियो बनाकर रिश्वत लेने का आरोप लगाकर वायरल कर l उन्होंने बताया यह किसी तरह की कोई बात सच है तो हमारे ऊपर कठोर कार्रवाई करने की बात कही l रिश्वतखोरी का वीडियो बनाकर वायरल करना निरा धार गलत है l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:लेखपाल की दबंगई ₹50000 लेकर कर दिया आवासीय पट्टा जिन लोगों के बने पक्के मकान व उनके पास है मोटर वाहन

Fri Sep 3 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी लेखपाल की दबंगई ₹50000 लेकर कर दिया आवासीय पट्टा जिन लोगों के बने पक्के मकान व उनके पास है मोटर वाहन भूमिहीन गरीब परिवार झोपड़ी डालकर रहा गुजर बसर कन्नौज l इंदरगढ़ क्षेत्र के कलशान गांव में पीड़ित परिवार भूमिहीन अपने […]

You May Like

advertisement