ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को प्रभावी और उत्तरदायी बना सकेंगी आशा और आंगनबाड़ी- अमित तोमर-समिति की भूमिका और जिम्मेदारियों पर की समूह चर्चा दिलाई शपथ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : फरीदपुर ,जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रमुख हितधारकों आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अध्यापक और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पेयजल संबंधित मुद्दों एवं जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उसके प्रमुख आयाम पर हितधारकों की जानकारी एवं समझ विकसित करना, शत् प्रतिशत हर घर नल जल उद्देश्य की प्राप्ति में संभावित समस्याओं एवं उसके समाधान पर हितधारकों की भूमिका पर समझ विकसित करना तथा स्थानीय स्तर पर हितधारकों का प्रभावी एवं उत्तरदायी नेतृत्व हेतु कौशल निर्माण करना शामिल है। प्रशिक्षण के तृतीय बैच का शुभारंभ अतिथि सफाई कर्मचारी रविन्द्र पाल एवं जल जीवन मिशन के राज्य प्रशिक्षक वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा पंजीकरण के उपरांत परिचय और जेजेएम के उद्देश्य की जानकारी दी। अतिथि ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर हम अपनी ग्राम पंचायत को जल जीवन मिशन के उद्देश्य की पूर्ति में सहायक होंगे। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने पीपीटी, समूह चर्चा, समूह कार्य व प्रर्दशन द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को प्रभावी और उत्तरदायी बनाने हेतु विभिन्न जानकारी देते हुए समिति की भूमिका और जिम्मेदारियों पर विस्तार से समूह चर्चा की। इससे पूर्व पेयजल का मुद्दा, इसका महत्व पर चर्चा करते हुए पानी से होने वाली बीमारियों एवं उन पर होने वाले अतिरिक्त खर्च पर फिल्म दिखाकर चर्चा की। जल जीवन मिशन का परिचय, उद्देश्य, मानक, लक्ष्य और प्रतिबद्धता की जानकारी दी गई। स्थानीय स्तर पर जेजेएम‌ की वर्तमान स्थिति पर फिल्म दिखाकर जानकारी प्रदान की। पंजीकरण में डीसी डीसी संजीव तिवारी, सहायक डीसी, कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम् सिंह आदि का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से अर्चना देवी, रूप माला, कीर्ति, मीना देवी, गुड्डी देवी, किरन सोलंकी, नीता सक्सेना, मंजू लता, फूलन देवी, सुनीता देवी, कुसुमा राजपूत, सुमन कुमारी, देव कुमारी, अर्चना यादव, कमलेश कुमारी, मालती देवी, रेखा देवी, पुनीति, प्रतिभा शर्मा, सरोज मिश्रा, लक्ष्मी, कमलेश कुमारी, सोना देश पाल, मीरा देवी, भारती यादव, नीतू सहित अन्य आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने प्रतिभा किया। द्वितीय दिवस 19 जुलाई को सुबह पौने दस बजे ब्लाक सभागार में होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मा0 सांसद जी ने एक दिवसीय मण्डलीय माटी कला सेमिनार एवं टूल-किट्स वितरण कार्यक्रम का किया उद्घाटन

Fri Jul 19 , 2024
टूल-किट्स के लाभार्थियों को मा0 सांसद जी ने निशुल्क विद्युत चालित चाक के प्रमाण पत्र किया वितरण दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में एक दिवसीय मण्डलीय माटीकला सेमिनार एवं टूल-किट्स वितरण कार्यक्रम का जनपद मुख्यालय पर आयोजन किया गया। इस सेमिनार के तीन मुख्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement