संयुक्त परिवार में गाय परिवार का सदस्य हुआ करती थी : अशोक रोशा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र : श्री महादेव गौशाला,बाहरी मोहल्ला, कुरूक्षेत्र में गौपाष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास की भावना से मनाया गया जिसमें चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर,कैलाश सैनी, मुख्यमंत्री निवास प्रभारी, गौरव बेदी,साहिल सुधा, व शहर के अनेक गणमान्य दानी सज्जनों ने भाग लेकर गौ माता का पूजन किया और आशीर्वाद ग्रहण किया।
धरमवीर मिर्जापुर ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी गौभक्तों को गौपष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें सड़को पर बेसहारा गौवंश को अपनी गौशालाओं में प्रश्रय देने का प्रयास करना चाहिए जिसके लिए सरकार भी प्रतिबद्ध है। और गौशालाओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के प्रयास की भी घोषणा की। धर्मवीर मिर्जापुर ने गौशाला के विकास के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की तथा कैलाश सैनी प्रभारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने निजी कोश से इक्कीस हजार रुपये की राशि गौशाला का सहयोग राशि भेंट की तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने अपने संबोधन में गौपष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और समय समय पर आर्थिक एवम् सामाजिक सहयोग देने का निश्चय जताया। इस अवसर पर गौशाला के संरक्षक अशोक रोशा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संयुक्त परिवार में गाय हमारे परिवार का सदस्य हुआ करती थी, संयुक्त परिवारों का विभाजन होने के कारण गाय पालन की व्यवस्था लुप्त हो गई। भाग दौड़ के व्यस्त जीवन में से समय निकालकर सप्ताह में एक बार गौशाला में आकर गौ माता की सेवा अवश्य करनी चाहिए।
गोपाष्टमी उत्सव के संयोजक श्री सतीश शर्मा व सहसंयोजक कैलाश गोयल ने बताया कि श्री महादेव गौशाला प्रतिवर्ष गोपाष्टमी पर गौशाला में अनेक पवित्र कार्यक्रमों का आयोजन करती है, उसी कड़ी में इस वर्ष भी महादेव गौशाला के वरिष्ठ सदस्य रविंद्र अग्रवाल की देखरेख में गायत्री परिवार की ओर से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, उसके बाद सभी गौ भक्तों ने सुबह से शाम गाैधुली तक गौ पूजन, तुलादान, महा आरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसकी सुंदर व्यवस्था सी पी गुप्ता, मंगतराम मेहता, गुरबख्श सिंह, सुनील शर्मा, रोशन लाल मित्तल, विजय सिंगला, योगेश शर्मा, महेंद्र सिंह, सुरजीत राणा, रमेश चौहान,राजेंद्र प्रजापत, नरेश बंसल, बृजमोहन गुप्ता,जसविंदर कौशिक, नरविंद सिंह,भूषण गुप्ता,के सी रंगा,जीवन मुदगल ने सहयोग किया। गौ माता के लिए हरे चारे के साथ-साथ सलाद, दलिया और जड़ी बूटियां से निर्मित लड्डू की सुंदर व्यवस्था की गई। इस बार सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया जिसका श्री राजेन्द्र कौशिक जी ने बड़े आत्मीय भाव से पाठ किया। इस शुभअवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में ओ.पी गुलयानी, ऋषि वेलफेयर ट्रस्ट, सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रधान वैश्य अग्रवाल पंचायत, अनिल कुलश्रेष्ठ, निदेशक श्रीमद्भागवदगीता वरि. माध्यमिक विद्यालय,एस पी सिरोहा, सेवानिवृत्ति सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, मुल्ख राज कामरा, उद्योगपति संजय अंतिल, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग ने महादेव गौशाला के कार्यक्रमों में भाग लिया। महादेव गौशाला के संरक्षक इंजीनियर सीपी गुप्ता ने वशिष्ठ अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी गौ सेवकों को भी स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया प्रधान सुरेंद्र गोयल ने बताया कि इस आयोजन में महादेव गौशाला के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अथक परिश्रम से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसडीएम न्यायिक ने समाधान दिवस में सुनी शिकायत

Sun Nov 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email अयोध्या:—-एसडीएम न्यायिक ने समाधान दिवस में सुनी शिकायतरिपोर्ट मनोज तिवारी‌ अयोध्याबीकापुर कोतवाली परिसर में शनिवार को एसडीएम न्यायिक बीके प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें आई जिसमें सभी शिकायतें राजस्व और भूमि विवाद के […]

You May Like

advertisement