आस्क संस्था ने आरम्भ की राशन वितरण की सेवा


सेवा सिंह
अरदास समाज कल्याण (आस्क )संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमति कमलप्रीत कौर ने कहा कि जैसे जैसे लॉक डाउन की अवधि बढ़ रही है वैसे वैसे मजदूरो गरीबों का जीवनयापन भी मुश्किल होने से उनकी सहायता के लिए राशन वितरण आरम्भ किया है ताकि कोई भूखा ना सोये l
कमलप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूर्व संस्था भोजन के पैकट, छबील की सेवा जिसमें ऐप्पी, फ्रूटी, अमूल दूध की बोतले, माजा जूस आदि का वितरण किया जा रहा है, अब लोगों की आर्थिक तंगी के चलते कच्चे राशन वितरण की जरूरत सामने आई है जिसके चलते संस्था द्वारा कच्चे राशन की किट देने की सेवा आरम्भ की है किट में जरूरत के 13 उत्पाद है जो कि गुरु नानक देव जी के 13-13 कर बाँटने पर अधारित है, अभी तक जो भी सेवा चल रही है परमात्मा ने कोई कमी नहीं आने दी है l

आस्क संस्था द्वारा 19 मई से चल रही छबील सेवा में श्री संजय सिंह जी और हर्ष अरोरा सेल्स मैनेजर एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा माजा जूस के पैकेट दे कर अपना योगदान दिया गया, संस्था के संरक्षक सरदार राजवीर सिंह जी ने उनका आभार व्यक्त किया |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गगन भाटिया को अल्पसंख्यक मोर्चे के महानगर महानगर सहसंयोजक की मिली जिम्मेदारी

Fri Jun 4 , 2021
सेवा सिंहउत्तराखण्ड सिख फ़ेडरेशन महानगर अध्यक्ष स. गगनदीप सिंह भाटिया समाजिक कार्यकर्ता को एक अहम जिम्मेदारी दी गई l अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा आयोजित बैठक में प्रदेश महामंत्री गुलफाम शेख ने महानगर सह संयोजक के पद की जिम्मेदारी सोंपी lप्रदेश महामंत्री गुलफाम ने गगनदीप सिंह भाटिया को महानगर सह संयोजक पद […]

You May Like

advertisement