“विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे आज तीन दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का शुभारंभ”

 जांजगीर-चांपा, 24 दिसम्बर, 2021/ जांजगीर:-तीन दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव  छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य एवं जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जांजगीर की अध्यक्षता में संपन्न होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले, रामकुमार यादव उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, नारायण चंदेल पूर्व उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं विधायक जांजगीर, सौरभ सिंह विधायक अकलतरा, केशव चंद्रा विधायक जैजैपुर, श्रीमती इंदु बंजारे विधायक पामगढ़, मोतीलाल देवांगन अध्यक्ष हथकरघा एवं बुनकर संघ, चुन्नीलाल साहू पूर्व विधायक, शशिकांता राठौर सदस्य राज्य महिला आयोग, श्रीमती मंजू सिंह सदस्य संनिर्माण कर्मकार मंडल, यनीता यशवंत चंद्रा अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर , भगवानदास गढ़वाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर सहित जिले के समस्त जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी गण सम्मिलित होंगे। शिक्षा महोत्सव का शुभारंभ दोपहर 2:00 बजे होगा। बिलासपुर, रायगढ़ एवं सूर्यांश धाम खोखरा से मोटरसाइकिल रैली महामहोत्सव स्थल पहुंचेगी जो शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। महा महोत्सव के शुभारंभ के पश्चात तैयार कैरियर मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। महामहोत्सव स्थल का सौंदर्यीकरण स्थानीय कलाकारों एवं उड़ीसा सहित कई राज्यों के कलाकारों के द्वारा किया गया है। 
    तीन दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के प्रथम दिवस युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें राज्य भर के युवा सम्मिलित होंगे। सूर्यांश संस्कार बाइक रैली में बिलासपुर कोरबा एवं रायगढ़ से पहुंचे युवा यूथ सम्मेलन में सहभागिता करेंगे। द्वितीय दिवस जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के द्वारा कैरियर मार्गदर्शन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, प्रतिभा सम्मान, युवा परिचय सम्मेलन एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष के कवि सम्मेलन का मुख्य आकर्षण मीर अली मीर रायपुर, बंशीधर मिश्रा बिलाईगढ़, गजराज दास महंत दुर्ग, शशि भूषण “स्नेही” बिलाईगढ़, दिव्या दुबे “नेहा” बेमेतरा, संतोष कश्यप जांजगीर, उमाकांत टैगोर कन्हाईबंद जांजगीर, रामनारायण प्रधान चांपा, प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी बतौली (सरगुजा), यशवंत सूर्यवंशी दुर्ग, सावन गुजराल बाराद्वार, लक्ष्मी करियारे जांजगीर, खम्हन लाल सरवन सिवनी होगें। राष्ट्रीय कवि संगम जांजगीर के अध्यक्ष सुरेश पैगवार के संयोजन में कवि सम्मेलन का संचालन बंशीधर मिश्रा बिलाईगढ़ के द्वारा किया जाएगा। 
       महामहोत्सव के अंतिम दिवस 26 दिसंबर को योग एवं मेडिटेशन कार्यक्रम के दिन का शुभारंभ होगा इसके पश्चात विस्तृत कैरियर मार्गदर्शन एवं दोपहर के समय समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विशाल संस्कार यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष शोभायात्रा का आयोजन “सूर्यांश धाम खोखरा” से महा महोत्सव स्थल “सूर्यांश विद्यापीठ सिवनी” तक किया जाएगा जिसमें समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले पंच परमेश्वरों की झांकी सात सफेद घोड़ों पर आरूढ़ होकर “शोभायात्रा एवं संस्कार यात्रा” निकलता है। महामहोत्सव स्थल पर समाज के वंचित एवं जरूरतमंद परिवार के युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह भी कराया जाता है।         उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि 24, 25 एवं 26 दिसंबर को आयोजित महामहोत्सव में मेला स्थल पर विभिन्न स्टालों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के नवाचारी गतिविधियों से अवगत कराया जाता है एवं शासन की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले स्टालों के साथ स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्टाल लगाया जाता है जिसका लाभ महा महोत्सव में आये ग्रामीण जन ले पाते हैं। इसके साथ ही देश भर से महामहोत्सव में सम्मिलित होने वाले सदस्यों के मनोरंजन के लिए झूले एवं आनंद मेला का आयोजन भी किया गया है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोक सेवा आयोग का कार्यालय नवा रायपुर स्थानांतरित

Fri Dec 24 , 2021
जांजगीर-चांपा, 24 दिसम्बर, 2021/ रायपुर में शंकर नगर रोड स्थित छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का कार्यालय नवा रायपुर स्थानांतरित हो गया है। आयोग का कार्यालय अब नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर, नवा रायपुर से संचालित किया जा रहा है। Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement