लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु विधानसभावार व्यय प्रेक्षकों का जनपद में हुआ आगमन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र-24 ऑवला एवं लोकसभा क्षेत्र 25-बरेली के लिए मा0 व्यय प्रेक्षक जिले में पहुंच गये हैं जोकि आई0वी0आर0आई0 के दत्ता गेस्ट हाउस में ठहरे हैं।

लोकसभा क्षेत्र-24 ऑवला के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 122-फरीदपुर, 123-बिथरी चैनपुर, 126-आंवला के व्यय प्रेक्षक श्री लोके योगेश गुनाजी का मोबाइल नम्बर 9045372042, लोकसभा क्षेत्र-24 ऑवला के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 116-शेखूपुर, 117-दातागंज के व्यय प्रेक्षक श्री एम0 रविशंकर का मोबाइल नम्बर 6397749734 तथा लोकसभा क्षेत्र-25 बरेली के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 119-मीरगंज, 124-बरेली, 125-बरेली कैण्ट के व्यय प्रेक्षक श्री अमितवा सेन का मोबाइल नम्बर 9058096713, लोकसभा क्षेत्र-25 बरेली के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 120-भोजीपुरा, 121-नवाबगंज के व्यय प्रेक्षक श्री वी0 राजेन्द्रन का मोबाइल नम्बर 9027873668 है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र 24-ऑवला, 25-बरेली के लिए मा0 व्यय प्रेक्षकगणों से अगर किसी व्यक्ति को निर्वाचन से संबंधित कोई शिकायत/जानकारी देनी है तो वह मा0 व्यय प्रेक्षकों के उक्त नम्बरों पर शिकायत/जानकारी दे सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समस्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु 22 अप्रैल को किया जायेगा मीटिंग/प्रशिक्षण का आयोजन

Sat Apr 20 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु अभ्यर्थियों के व्यय लेखे के निरीक्षण एवं निरीक्षित रजिस्टर की स्कैण्ड प्रति डी0ई0ओ0 पोर्टल पर अपलोड सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही हेतु दिनांक 22 अप्रैल 2024 को सायं 5ः00 बजे Google Meet के […]

You May Like

Breaking News

advertisement