दिव्यांग बच्चों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने आंकलन शिविर का किया गया आयोजन

जांजगीर चांपा, 16 मार्च,2022/ समग्र शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का आकलन शिविर का आयोजन ज़िले के विकास खंडों में किया गया। दिव्यांग बच्चों को मूलभूत सुविधा से वंचित न हो इस उददेश्य से‌ आंकलन शिविर आयोजित किया गया। आंकलन शिविर का आयोजन 03 मार्च को विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र भवन अकलतरा में अकलतरा, बलौदा और पामगढ़ के बच्चे शामिल हुए 09 मार्च को विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र भवन बम्हनीडीह, नवागढ़ और जैजैपुर, 12 मार्च को विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र भवन मालखरौदा में आयोजित किया गया।
मालखरौदा, सक्ती और डभरा के दिव्यांग बच्चों का विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा । इस आंकलन शिविर में 06 से 14 वर्ष आयु के दिव्यांग विद्यार्थियों का समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा के अंतर्गत आंकलन किया गया। बच्चों की दिव्यांगता का प्रतिशत अनुसार मेडिकल प्रमाण पत्र तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए आवश्यक उपकरण दिए जाने का प्रावधान है। छ.ग. स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शिविर में मानसिक मंदता 18. हिमोफिलिया 02, अस्थिबाधित 40 मुकबधिर 19, सेरेब्रलपैलेसी 23 सहित इन शिविरों में लगभग 206 से ज्यादा दिव्यांग बच्चो को चिह्नांकन किया गया। आंकलन शिविर के सफल आयोजन में सभी ए.पी.सी. समग्र शिक्षा जांजगीर व सभी विकासखण्ड के बी.आर.सी.सी. व बी.आर.पी. ने अपना योगदान दिया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मैदानी स्तर के सभी स्वीकृत कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं - कलेक्टर, सभी विभागीय सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहे, सुनिश्चित करने के निर्देश, साप्ताहिक समीक्षा बैठक

Wed Mar 16 , 2022
 जांजगीर-चांपा, 16 मार्च, 2022/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने सभी विभागीय अधिकारी को निर्देशित कर कहा है कि वे स्वीकृत सभी निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की कार्रवाई करें। उन्हें ऐसे स्वीकृत कार्य जो प्रारंभ नहीं किए गए हैं उन्हें शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।    कलेक्टर कार्यालय […]

You May Like

advertisement