प्रेरणा वृद्धाश्रम में चल रहे श्री गणेश उत्सव के समापन पर आमंत्रित ग्रहों एवं भगवान श्री गणेश को दी गई विधि पूर्वक विदाई

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

प्रेरणा वृद्धाश्रम में श्री गणेश उत्सव के समापन पर पूजन के उपरांत भंडारे का हुआ आयोजन।

कुरुक्षेत्र, 17 सितम्बर : धर्मनगरी के प्रेरणा वृद्धाश्रम में 10 दिन से चल रहे श्री गणेश उत्सव का अनंत चतुर्दशी पर विधि विधान के साथ समापन किया गया। प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि 10 दिन तक चले श्री गणेश उत्सव में शामिल होने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे। इस बार के गणेश उत्सव में तो बुजुर्गों का उत्साह एवं श्रद्धा देखते ही बनती थी। पूरे उत्सव में बुजुर्गों भगवान श्री गणेश के भजनों का गुणगान करते हुए मस्ती की। डा. सिंगला ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर विधि पूर्वक श्री गणेश उत्सव के लिए आमंत्रित सभी ग्रहों एवं भगवान श्री गणेश को अगले वर्ष के भव्य आयोजन की कामना के साथ विदाई दी गई। इस मौके पर बुजुर्गों ने नम आंखों के साथ विदाई दी। उन्होंने बताया कि प्रेरणा के सदस्यों एवं सभी श्रद्धालुओं ने बुजुर्गों के साथ पूजन करते हुए प्रार्थना की कि हे गणेश जी महाराज एवं हे माता लक्ष्मी आप सदा हमारे वृद्धाश्रम में निवास करो। पूजन में विदाई देते हुए मंत्रोच्चारण के साथ कहा गया कि सभी देवी देवता सभी अपने-अपने स्थान पर लौट जाएं और जब भी हम उन्हें बुलाएं वे हमारी प्रार्थना सुनकर हमें आशीर्वाद देने के लिए अवश्य हमारे यहां पधारें। पूजन करवा रहे पंडित गोविंद पाठक ने श्री गणेश उत्सव का समापन किया तो पूरा वृद्धाश्रम गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के उदघोष से गूंज उठा। श्री गणेश उत्सव के समापन के दिन भी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने नन्हे बच्चों के संग मधुर भजनों का गुणगान किया तो पूरा वृद्धाश्रम भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा। भजन कीर्तन के साथ भव्य आरती हुई। मोदक और लड्डुओं का अंतिम दिन भी भोग लगाया गया। इसके उपरांत वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ विशाल भंडारा दिया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वृद्धाश्रम के बुजुर्गों एवं श्रद्धालुओं ने एक ही बात कही कि ऐसा श्री गणेश उत्सव उन्होंने अपने जीवन में पहले कभी नहीं देखा और इस गणेश उत्सव की याद उनके जीवन में सदा बनी रहेगी। इस मौके पर डा. जय भगवान सिंगला, आशा सिंगला, प्रेरणा की अध्यक्षा रेणु खुंगर व अन्य सदस्यों ने भंडारे में प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर शिल्पा सिंगला, रामलाल सिंगला, डा. मधु मल्होत्रा, बिमला सिंगला, किरण गर्ग, बीरो देवी, कमलेश देवी, तन्वी, श्रुति, आराधना, उषा सच्चर, क्षमा मल्होत्रा, बलविंदर कौर, सीता देवी, सरला, शकुंतला, सुरक्षा, चरणजीत, अश्विनी, जोगिंदर, बलदाऊ श्रीवास्तव, चंद्रकांत डी. ठक्कर, पंकज मेहता व विजय अग्रवाल इत्यादि मौजूद रहे।
श्री गणेश उत्सव के समापन पर पूजन करते हुए एवं भंडारे में शामिल लोग।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पितरों को प्रसन्न कर आशीर्वाद लेने का पर्व श्राद्ध पक्ष : डा. सुरेश मिश्रा

Wed Sep 18 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र : श्री दुर्गा देवी मन्दिर पिपली (कुरुक्षेत्र) के पीठाधीश डॉ. सुरेश मिश्रा ने बताया कि अपने पितरों को श्रद्धापूर्वक तर्पण और श्राद्ध देने का पर्व और समय काल “पितृ पक्ष” कहलाता है।श्राद्ध पक्ष का आरंभ 18 सितंबर 2024 से है और 2 अक्टूबर 2024 को […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us