बरेली काॅलेज बरेली तथा उद्यान विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय नर्सरी विकास प्रशिक्षण के अंतिम दिन आधुनिक तकनीकी से आर्थिक महत्व के पौधों को तैयार करना सीखा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल, बरेली कॉलेज, बरेली तथा उद्यान विभाग,उत्तर प्रदेश सरकार,बरेली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11-13 सितंबर तक आयोजित तीन दिवसीय नर्सरी विकास प्रशिक्षण के तीसरे तथा अंतिम दिन प्रतिभागियों ने उद्यान विभाग की हाईटेक राजकीय पौधशाला मझुआ,हेतराम,बरेली में आधुनिक तकनीकी से आर्थिक महत्व के पौधों को तैयार करना सीखा।
उद्यान विभाग के पर्यवेक्षक श्री सुभाष चन्द्र ने प्रतिभागियों से अपने निर्देशन में मिर्च,गोभी,टमाटर,गेंदा, इत्यादि के पौधों को कोकोपीट से बनाना सिखाया । श्री सुभाष चंद्र ने प्रतिभागियों को बताया कि उपरोक्त पौधों को उन्नत पौधशाला में बनाने पर मात्र ₹1 का व्यय होता है परंतु यह पौधे प्राइवेट नर्सरींयों पर 10-20 रुपए की कीमत पर बेचे जाते हैं इस प्रकार नर्सरी व्यवसाय में 10 से 100 गुना तक का लाभ प्राप्त किया जाता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन सचिव तथा वनस्पति शास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. राजीव यादव ने प्रतिभागियों को मदर प्लांट की कटिंग से क्रोटन,चांदनी, गुड़हल शहतूत, इमली, आंवला, अमरूद, अनार, नीबू के पौधों को तैयार करना सिखाया तथा प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रतिभागियों से उपरोक्त पौधों को बरेली कॉलेज, बरेली परिसर में तैयार कर शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्रों को निःशुल्क वितरित करने का आग्रह किया ।
आज के प्रशिक्षण व समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैलाश, आर्यन पाण्डेय, शशांक गंगवार, सचिन कुमार, आशुतोष,आदित्य प्रताप सिंह, हेमंत कुमार, मो. वसीम, पुनीत शर्मा,मिथुन, तपन कुमार, गीतांश शुक्ला , सारिया खान , तनुष्का अग्रवाल, सुरजीत, मो. नईम, मो. बाबर, नवनीत कुमार, मुकेश कुमार, नितेश यादव, निलेश यादव, नरदेव, सूर्य प्रकाश, हेमंत कुमार, तय्यबा सिद्दीकी, दीपेंद्र सिंह, मोहित कुमार राजपूत, सोनपाल, शारिक अंसारी, रवि कुमार, अजय पाल, आयुष, नितिन कुमार, मंजीत सिंह, शाहरुख मियां,मो. अनस इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अगरास गांव में वर्षों पुराने ध्वजा मेला का हुआ शुभारंभ

Sat Sep 14 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव अगरास में आज ध्वजा मेला का शुभारंभ किया गया है। जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को अगरास गांव वरिष्ठ भाजपा नेत्री जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह ने महापुरुष सिद्ध बाबा के देवस्थान पर पूजा अर्चना कर मंदिर में […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us