अतरौलिया आज़मगढ़:आयुष्मान कार्ड न बनने से नाराज ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

आयुष्मान कार्ड न बनने से नाराज ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
बुढ़नपुर आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र के सुखीपुर के ग्रामीणो ने आयुष्मान कार्ड ना बनने के कारण जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणो ने आयुष्मान कार्ड न बनने से नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणो ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर कई बार ऑनलाइन करवा चुके हैं लेकिन आज तक न तो उनका लेटर आया और न ही आयुष्मान कार्ड बन सका। स्थानीय ग्रामीण ओमप्रकाश ने बताया कि वे आयुष्मान कार्ड के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर तीन बार ऑनलाइन करवा चुके हैं लेकिन अभी तक लिस्ट में न तो उनका नाम आया और न ही उनका आयुष्मान कार्ड बन सका। उन्हें जांच कराकर अपना इलाज करवाना है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे इलाज नही करवा पा रहे। आज यदि उनके पास भी आयुष्मान कार्ड होता तो शायद वे अपनी जांच कराकर इलाज करवा लेते। आखिर ऐसे जरूरतमंद गरीबो को आयुष्मान कार्ड कब मिलेगा? सरकार की तमाम योजनाओं की ही तरह आयुष्मान योजना का भी लाभ ग्रामीण क्षेत्रो के काफी लोग नही उठा पा रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे सुखीपुर के ग्रामीणो ने बताया कि लगभग 400 लोगो की आबादी वाले हमारे इस गांव में केवल एक ही व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बना है। हम ग्रामीणो की मांग है कि सरकार हम लोगो को भी आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाए।
वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਡੀ ਸੀ ਦਫ਼ਤਰ ਕਾਮੇ ਮੁੜ ਸੰਘਰਸ਼ ਦੇ ਰਾਹ ਤੇ, 24 ਸਤੰਬਰ ਤਕ ਕਰਨਗੇ ਕਲਮਛੋਡ਼ ਹਡ਼ਤਾਲ:ਓਮ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਰਾਣਾ

Fri Sep 24 , 2021
ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 23 ਸਤੰਬਰ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਕਰੀਬ ਤਿੰਨ ਮਹੀਨੇ ਲਗਾਤਾਰ ਸੰਘਰਸ਼ ਕਰਨ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਸਾਬਕਾ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਵਜ਼ਾਰਤ ਵੱਲੋਂ ਮੰਗਾਂ ਮੰਨਣ ਦੇ ਭਰੋਸੇ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਡੀ ਸੀ ਦਫ਼ਤਰ ਕਾਮਿਆਂ ਵੱਲੋਂ ਹੜਤਾਲ ਮੁਲਤਵੀ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਸੀ ਪਰ ਜਦੋਂ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਮੰਗਾਂ ਪ੍ਰਵਾਨ ਨਾ ਕੀਤੀਆਂ ਤਾਂ […]

You May Like

advertisement