अतरौलिया आज़मगढ़:2022 में पूरी तरह से भाजपा का हो जाएगा सफाया- डॉ संग्राम यादव

2022 में पूरी तरह से भाजपा का हो जाएगा सफाया- डॉ संग्राम यादव

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा की हकीकत जान चुकी है 2022 में पूरी तरह सफाया हो जाएगी यह सरकार
उक्त बातें समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा ,
संग्राम यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता आज पूरी तरह असहाय, अपने आप को छलावा और ठगा महसूस कर रही है। उत्तर प्रदेश में किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं तो वहीं महिलाएं अपने ऊपर चहूंओर हो रहे अपराध से दुखित है, व्यापारी से धन उगाही की जा रही है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई । उन्होंने अतरौलिया की समस्त देवतुल्य जनता से विनम्र अपील करते हुए कहा की आप लोग सब जानते है भाजपा सरकार में किसानों, छात्रों,नौजवानों, महिलाओं, शोषित, वंचितों के ऊपर लगातार हो रहे अत्याचार, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, खाद बीज की कालाबाज़ारी, प्रतियोगी परीक्षाओं के लगातार हो रहे पेपर लीक, फसलों के उचित भुगतान ना होने सहित भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 8 दिसंबर को ( समय 11 बजे ) सिकंदरपुर से मदियापार मोड़ तक “जनाक्रोश पदयात्रा ” निकाला जा रहा है |
इस अहंकारी, विकास विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ ” जनाक्रोश पदयात्रा ” में शामिल होकर अपनी आवाज़ को बुलंद करें और 22 में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें |
डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि पिछले 4 सालों के दौरान मानवाधिकार आयोग की सबसे ज्यादा नोटिस उत्तर प्रदेश को मिली है यह नोटिस पुलिस गिरफ्त में मौत पुलिस द्वारा जनता को बर्बरता से पीटने जैसे मामले शामिल है। उन्होंने कहा कि अपराधों से मुक्त होने का नारा देते देते आज उत्तर प्रदेश अपराध का गढ़ बन चुका है। पुलिस द्वारा सरेआम व्यापारियों की हत्या कर दी जा रही है और सरकार f.i.r. करने से बच रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल, संजय मिश्र, सचिन जायसवाल, शीतला निषाद, राधेश्याम लीडर, जनार्दन यादव, पिंटू यादव सहित आदि लोग थे
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:गांव में पहुंचे एसडीएम , समस्या सुन किया निराकरण

Sun Dec 5 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारीहसेरन गांव में पहुंचे एसडीएम , समस्या सुन किया निराकरण हसेरन विकासखंड क्षेत्र के ग्राम अरूहो मे रास्ता विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में लड़ गए थे । रास्ता निकासी को लेकर जिन्होंने इसकी शिकायत तिर्वा उप जिलाधिकारी को दी थी […]

You May Like

advertisement