अतरौलिया आज़मगढ़ :निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का समाजसेवी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का समाजसेवी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के तत्वावधान में लगातार दूसरी बार आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आज़मगढ़ मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी की ओर से अल्लामा कौसर खान नईमी के 10 वें उर्स के मौके पर लगातार दूसरी बार निशुल्क नेत्र शिविर में नेत्र चिकित्सकों ने 80 मरीजों की जांच कर 35 मरीजों को आपरेशन के लिए चयनित किया।
तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी सुनील कुमार मौर्य एवं उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा ने नेत्र शिविर का शुभारंभ किया। अयोध्या फेको सेंटर आई हास्पिटल से डॉ.अंकित मिश्रा की अगुवाई में आई मेडिकल टीम ने मरीजों की जांच की। मरीजों को मुफ्त दवाएं बांटीं गईं। आयोजकों ने बताया कि चयनित मरीजों का मुफ्त में आपरेशन होंगे। आपरेशन के अलावा रहने, खाने-पीने और घर तक पहुंचाने का सारा खर्च संस्था की ओर से होगा। इस मौके पर सुबह से ही जहाँगीरगंज के समेत तमाम क्षेत्रों से मरीजों का आना शुरू हो गया। इस मौके पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम मे समाजसेवी सुनील कुमार मौर्य ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव पहुंचाने के लिए यह कैम्प बेहद मददगार साबित होगा ।ऐसे मे मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के सदस्य बधाई के पात्र हैं।उक्त मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी सेवा धर्म के प्रमुख गरीबों के मसीहा श्री धर्मवीर सिंह बग्गा जी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता है ।प्रत्येक गली मुहल्ले में है क्योंकि जरूरतमंद तक यह सुविधा नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में निशुल्क कैंप के जरिए उनकी सेवा संभव है। उन्होंने मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में वृहद कैम्प कराने की सलाह दिया। उक्त अवसर पर आए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. मामून साहब ने कैंसर के मरीज़ों को फ्री जांचकर उन्हें सलाह देकर उपचार किया।इस मौके पर मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने समाजसेवियों को अंगवस्त्र एवं सीनरी भेंटकर सम्मानित किया । उक्त मौके पर यूकेएचएसएसपी इस्तेख़ार असमद,समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव समाजसेवी मोहम्मद मोईन,पूर्व महासचिव आसिफ सिद्दीकी,राजकुमार अग्रहरि, समाजसेवी दिव्यांग निलेश यादव,सरफराज़ अहमद,इश्तियाक अहमद एवं मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:क़ुरआन की शिक्षाओं पर चल कर ही बनाया जा सकता है जीवन को सफल,फ़रोगुल क़ादरी

Wed Dec 15 , 2021
क़ुरआन की शिक्षाओं पर चल कर ही बनाया जा सकता है जीवन को सफल,फ़रोगुल क़ादरी उर्से मेमारे मिल्लत के मौके पर हुए जलसे में उलेमाओं ने दिया शिक्षा पर ज़ोर मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के बैनर तले सम्पन्न हुआ उर्से मेमारे मिल्लत विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आज़मगढ़ हर वर्ष […]

You May Like

Breaking News

advertisement